पहलगाम आतंकी हमले पर केंद्र का एक्शन, 16 पाकिस्तानी चैनल ब्लॉक, बीबीसी को चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई और सख्त कर दी है। गृह मंत्रालय की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार ने भारत, सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील, झूठे और भ्रामक सामग्री प्रसारित करने वाले 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है। सरकार ने इन चैनलों पर देश विरोधी दुष्प्रचार फैलाने और सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने का आरोप लगाया है।


 एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले पर बीबीसी (BBC) की रिपोर्टिंग को लेकर भी सख्त आपत्ति दर्ज कराई है। भारत में बीबीसी की प्रमुख जैकी मार्टिन को सरकार की "गंभीर चिंता" से अवगत कराया गया है। सरकार ने विशेष तौर पर आतंकवादियों को "उग्रवादी" (militant) कहने पर आपत्ति जताते हुए बीबीसी को औपचारिक पत्र भेजा है। केंद्र ने स्पष्ट किया है कि आतंकी घटनाओं की रिपोर्टिंग में शब्दों की चयन प्रक्रिया बेहद संवेदनशील विषय है और इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता। भारत सरकार फिलहाल बीबीसी की रिपोर्टिंग पर लगातार नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की असंतुलित या पक्षपातपूर्ण कवरेज पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

इसके साथ ही, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (I&B Ministry) ने शनिवार, 26 अप्रैल 2025 को देश के सभी मीडिया संस्थानों के लिए एक सख्त परामर्श जारी किया था। इस एडवाइजरी में मीडिया चैनलों से रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही का लाइव कवरेज करने से परहेज करने को कहा गया है। सरकार ने कहा है कि लाइव कवरेज या वास्तविक समय में सेना की गतिविधियों का प्रसारण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है और इससे ऑपरेशनों की गोपनीयता और सैनिकों की सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। एडवाइजरी में मीडिया हाउसेज को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे "स्रोत आधारित" सूचनाओं को बिना आधिकारिक पुष्टि के प्रसारित न करें, खासकर जब यह जानकारी चल रहे अभियानों या सुरक्षाबलों की तैनाती से संबंधित हो।

यह परामर्श विशेष तौर पर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मौजूदा समय में सरकार जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान (Counter-Terrorism Operations) चलाने की योजना बना रही है। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि किसी भी तरह की लीक हुई जानकारी आतंकवादियों को लाभ पहुंचा सकती है और सेना के अभियानों में बाधा बन सकती है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article