कंगना रनौत ने प्रियंका गांधी को 'इमरजेंसी' देखने का दिया ऑफर, कहा- ‘इंदिरा गांधी का चित्रण है संवेदनशील!’

फिल्म अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा से संसद में मुलाकात के दौरान चर्चा की और उन्हें फिल्म देखने का अनुरोध किया है। कंगना इस फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं, जो प्रियंका गांधी की दादी हैं। यह फिल्म इंदिरा गांधी द्वारा 1975 में भारत में लगाए गए आपातकाल पर आधारित है। फिल्म के रिलीज से पहले काफी विवाद भी उठ चुका है, और इसे लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में मामला भी दायर किया गया था। हालांकि, अब फिल्म 16 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। 


 कंगना ने अपनी मुलाकात के दौरान प्रियंका गांधी से कहा, "आपको इमरजेंसी देखनी चाहिए," जिस पर प्रियंका गांधी ने विनम्रता से जवाब दिया, "हां, शायद।" कंगना ने प्रियंका से कहा, "मुझे विश्वास है कि आपको यह फिल्म पसंद आएगी।" कंगना ने यह भी बताया कि फिल्म के निर्माण के दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी के किरदार को पूरी संवेदनशीलता और सम्मान के साथ निभाने का प्रयास किया है, ताकि दर्शकों को एक सटीक और सम्मानजनक चित्रण मिल सके। कंगना ने फिल्म के बारे में कहा, “यह एक बहुत ही संवेदनशील और समझदारी से किया गया चित्रण है, जिसमें एक ऐतिहासिक घटना और एक महान नेता को पूरी इज्जत के साथ प्रस्तुत किया गया है।” वह यह भी बताती हैं कि उनके शोध के दौरान उन्होंने देखा कि इंदिरा गांधी के जीवन को अक्सर उनके निजी जीवन, उनके पति, दोस्तों और विवादास्पद रिश्तों के इर्द-गिर्द ही प्रस्तुत किया गया है। 

कंगना ने कहा, "मैंने खुद से सोचा कि एक व्यक्ति में इससे कहीं अधिक होता है, और इस फिल्म में मैंने विशेष ध्यान रखा कि मैं उनके निजी पहलुओं से परे जाकर एक सशक्त और प्रेरणादायक चित्रण पेश करूं।" कंगना ने यह भी बताया कि जब महिलाओं की बात होती है तो उनका चित्रण अक्सर उनके रिश्तों या सनसनीखेज घटनाओं से जोड़ा जाता है, जबकि एक व्यक्ति का व्यक्तित्व और उसकी उपलब्धियां इससे कहीं अधिक होती हैं। कंगना का कहना है कि उन्होंने इंदिरा गांधी के चरित्र को एक नेता के रूप में दिखाने की पूरी कोशिश की है, जिससे वह दर्शकों के लिए एक आदर्श बन सकें। यह फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल के दौरान हुए घटनाक्रमों को दर्शाती है, जिसमें उन्होंने अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए राजनीतिक विरोधियों और प्रेस को दबाया था। कंगना रनौत ने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है और वह खुद मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अनुपम खेर और श्रेया तलपड़े भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'इमरजेंसी' 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और इस फिल्म के माध्यम से कंगना ने एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना और एक प्रभावशाली नेता के बारे में सशक्त रूप से बयान दिया है, जो भारतीय राजनीति और समाज पर गहरे प्रभाव डाल चुका है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article