Article

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अफरीदी के बेतुके बयान पर ओवैसी का पलटवार, बोले- जोकरों का जिक्र मत करो

 28 Apr 2025

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी द्वारा दिए गए विवादित बयान पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। एक संवाददाता द्वारा सवाल पूछे जाने पर ओवैसी ने अफरीदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें "जोकर" करार दिया और उनके बयान को नाटक बताया। ओवैसी ने सख्त लहजे में कहा, "कौन है ये? नाटक है। मेरे सामने क्या जोकरों का नाम ले रहे हो?" ओवैसी ने अफरीदी के बेतुके आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते हुए पाकिस्तान पर भी सीधा हमला बोला।


असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि भारत सरकार को अपने स्तर पर जो उचित लगे वह कदम उठाने चाहिए, लेकिन उनकी व्यक्तिगत मांग है कि पाकिस्तान को एक बार फिर फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में डाला जाए। ओवैसी ने कहा, "पाकिस्तान बहाने से ऐंठे गए अंतरराष्ट्रीय फंड का उपयोग आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कर रहा है। ऐसे देश को सबक सिखाना जरूरी है।"

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा था?

पाकिस्तानी मीडिया के सामने शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला। उन्होंने बेतुका दावा करते हुए कहा था, "हमला हुआ नहीं कि दस मिनट के भीतर भारत ने पाकिस्तान को दोषी ठहरा दिया। इस्लाम अमन का धर्म है, पाकिस्तान इस तरह की हरकतों का समर्थन नहीं करता। भारत को अपने भीतर झांककर देखना चाहिए। वहां पटाखा भी फूटता है तो आरोप पाकिस्तान पर लगा दिया जाता है।" 

अफरीदी ने भारतीय मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा, "हमले के एक घंटे के भीतर भारतीय मीडिया ने बॉलीवुड फिल्म की तरह कहानी बनानी शुरू कर दी। पढ़े-लिखे होने का दावा करने वाले लोग बिना सबूत के पाकिस्तान को बदनाम करने में जुट गए।" इतना ही नहीं, अफरीदी ने भारतीय सेना को भी लेकर बेतुके और बेबुनियाद आरोप लगाए, जिससे उनके बयान पर भारत में गुस्सा और आक्रोश और बढ़ गया।