Article

"पहलगाम हमले के घायलों से मिले राहुल गांधी, कहा- पूरा देश एकजुट है"

 25 Apr 2025

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों का हालचाल जाना और पीड़ितों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान राहुल गांधी ने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की और आतंक के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार को हर संभव सहयोग देने का भरोसा जताया।


राहुल गांधी ने कहा, "मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और किस तरह मदद की जा सकती है। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने इस बर्बर हमले की कड़ी निंदा की है और पूरे देश ने उनका साथ दिया है। मैंने घायल लोगों में से एक से मुलाकात की है और उनका हौसला देखा। पूरा देश इस दुख की घड़ी में साथ खड़ा है।" 

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस तरह की घटनाओं के पीछे समाज को बांटने और भाईचारे को तोड़ने की साजिश होती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि देशवासियों का एकजुट रहना बेहद जरूरी है। "यह बहुत ज़रूरी है कि हर भारतीय मिलकर आतंकवाद की इन कोशिशों को नाकाम करे। जो कुछ हुआ है, वह हमें बांटने की साजिश है। हम सबको मिलकर इसका मुकाबला करना होगा," उन्होंने कहा।

राहुल गांधी ने बताया कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल से भी मुलाकात की और उन्हें कांग्रेस का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों से भी संवाद किया। राहुल गांधी ने कहा,  "मैंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल से इस घटना पर विस्तृत चर्चा की। मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि मेरी पार्टी और मैं आतंकवाद के खिलाफ हर कदम में सरकार के साथ खड़े हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि कल संसद में विपक्षी दलों ने एक स्वर में इस हमले की निंदा की है और सरकार के साथ मिलकर हर जरूरी कार्रवाई में सहयोग का संकल्प लिया है।