
Article
"10 करोड़ दो वरना बाप जैसा अंजाम होगा" — जीशान सिद्दीकी को मिली जान से मारने की धमकी
22 Apr 2025

महाराष्ट्र के पूर्व विधायक और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता जीशान सिद्दीकी ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी गई है। कथित तौर पर 'डी-कंपनी' के एक सदस्य की ओर से भेजे गए ईमेल में उनसे 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। धमकी में चेतावनी दी गई है कि यदि मांगी गई रकम नहीं दी गई तो उनका भी वही अंजाम होगा जो उनके पिता, स्वर्गीय बाबा सिद्दीकी का हुआ था।
पीटीआई से बातचीत में जीशान सिद्दीकी ने कहा, "पिछले तीन दिनों से मुझे लगातार धमकी भरे ईमेल मिल रहे हैं। इसमें लिखा है कि अगर मैंने 10 करोड़ रुपये नहीं दिए, तो मुझे भी बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। ईमेल भेजने वाले ने खुद को डी-कंपनी से जुड़ा बताया और पुलिस को न बताने की धमकी दी।"
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिद्दीकी ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। उनके बयान पुलिस द्वारा दर्ज किए जा चुके हैं।
हत्या के बाद से लगातार मिल रही धमकियां
बाबा सिद्दीकी की पिछले साल अक्टूबर में हुई हत्या के बाद जीशान सिद्दीकी को वाई-श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई थी। इसके बावजूद, उन्हें समय-समय पर धमकियां मिलती रही हैं।
12 अक्टूबर 2024 को बांद्रा ईस्ट के निर्मल नगर इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी थी। इस वारदात की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने ली थी।
मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया था कि हत्या की साजिश पंजाब से रची गई थी, जहां मुख्य आरोपी आकाशदीप गिल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के अनुसार, गिल ने साजिशकर्ता अनमोल बिश्नोई से संवाद करने के लिए एक मजदूर के मोबाइल हॉटस्पॉट का इस्तेमाल किया था। गिल को साजिश के लॉजिस्टिक समन्वयक के रूप में पहचाना गया है।
जीशान सिद्दीकी मुंबई के बांद्रा (पूर्व) विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं। वे 24 अक्टूबर 2019 से 23 नवंबर 2024 तक महाराष्ट्र विधान सभा के सदस्य रहे। पहले कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे जीशान को 2023 में पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का दामन थाम लिया।