Article

Assam: ‘हाथ नहीं, लुंगी रखो चुनाव चिह्न’—CM हिमंता सरमा ने कांग्रेस को घेरा

 22 Apr 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को धेमाजी में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस को अपना चुनाव चिह्न 'हाथ' बदलकर 'लुंगी' रख लेना चाहिए।” 


मुख्यमंत्री सरमा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके शासनकाल में विकास योजनाओं की घोर उपेक्षा हुई। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “कांग्रेस ने हमें लुंगी, धोती, धागा और मच्छरदानी के अलावा कुछ नहीं दिया। क्या कांग्रेस के समय कॉलेजों में मुफ्त दाखिला होता था? क्या धेमाजी में मेडिकल या इंजीनियरिंग कॉलेज बने? नहीं... लेकिन लुंगी और मच्छरदानी जरूर मिलती थी।”

पंचायत चुनाव की तैयारी, विकास एजेंडे पर फोकस

असम में आगामी पंचायत चुनाव दो चरणों में—2 मई और 7 मई—को होने हैं, जबकि मतगणना 11 मई को होगी। इस बार कुल 1.80 करोड़ से अधिक मतदाता 25,007 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मुख्यमंत्री सरमा ने कहा कि सरकार का स्पष्ट एजेंडा है—राज्य में विकास की रफ्तार तेज करना और प्रत्येक गांव को एक ‘आदर्श गांव’ बनाना। उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा, “हमने पिछले चार वर्षों में बिना किसी भ्रष्टाचार के 1.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां दी हैं। अगर मैं हर नौकरी के बदले 1 लाख रुपये रिश्वत लेता, तो आज मेरे पास 15,000 करोड़ रुपये होते। लेकिन हमारी सरकार गरीबों की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। जो पैसे लेते हैं, हम उन्हें बख्शेंगे नहीं।”

सीएम सरमा की टिप्पणी पर कांग्रेस ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा ने कहा, “क्या बीजेपी तय करेगी कि कांग्रेस का चुनाव चिह्न क्या होना चाहिए? अगर वे सुझाव दे सकते हैं कि हम 'हाथ' की जगह 'लुंगी' रखें, तो हम भी कह सकते हैं कि बीजेपी अपना चिह्न नाथूराम गोडसे की बंदूक बना ले।” बोरा ने कहा कि सरमा को यह याद रखना चाहिए कि वे खुद पहली बार कांग्रेस के टिकट पर, 'हाथ' के चुनाव चिह्न से ही विधायक बने थे। उन्होंने कहा, “जहां तक लुंगी की बात है, कांग्रेस उसे अन्य वस्त्रों के समान ही सम्मान देती है। किसी खास कपड़े का मजाक उड़ाना तुच्छ राजनीति का प्रतीक है।”