Article

बेंगलुरु में विंग कमांडर और पत्नी पर हमला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

 22 Apr 2025

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से भारतीय सशस्त्र बलों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर आदित्य बोस और उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता के साथ सड़क पर मारपीट की गई। घटना सी.वी. रमन नगर स्थित DRDO कॉलोनी से एयरपोर्ट जाते समय घटी। 


पीड़ितों में से एक, विंग कमांडर बोस ने इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। हालांकि विंग कमांडर बोस ने खुद पुलिस में कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई, लेकिन उनकी पत्नी स्क्वाड्रन लीडर मधुमिता, जो खुद भी सेना में अधिकारी हैं, ने इस मामले में FIR दर्ज कराई। बेंगलुरु पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


विंग कमांडर बोस के मुताबिक, 18 अप्रैल को जब वह और उनकी पत्नी एयरपोर्ट की ओर जा रहे थे, तभी एक बाइक सवार ने उनकी कार को रोका और कन्नड़ भाषा में गालियां देने लगा। बोस ने बताया कि जैसे ही हमलावर ने उनकी गाड़ी पर 'DRDO' लिखा देखा, उसका व्यवहार और अधिक आक्रामक हो गया। उस व्यक्ति ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और अपमानजनक टिप्पणियां कीं।जब विंग कमांडर बोस कार से बाहर निकले तो हमलावर ने उनकी सिर पर चाबी से वार किया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।


इसके बाद भीड़ में से कुछ अन्य लोगों ने भी उनके साथ मारपीट की। एक व्यक्ति ने पत्थर उठाकर सिर पर वार किया। इस हमले के बाद बोस ने खुद का एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उनका चेहरा और गला खून से लथपथ दिखाई दे रहा है। वीडियो में विंग कमांडर बोस ने गुस्से और दुख के साथ कहा, "मैं चिल्ला-चिल्लाकर पूछ रहा था कि लोग हमारे जैसे अधिकारियों के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? हम देश की सेवा करते हैं, फिर भी हमारे साथ इस तरह का बर्ताव क्यों?" वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया।