भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्रवाई में अब एक बड़ा कदम उठाया गया है। मुंबई की एक विशेष अदालत ने चोकसी की 2,565 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की जब्त संपत्तियों को बेचने की अनुमति दे दी है। इस बिक्री से प्राप्त होने वाली राशि प्रभावित बैंकों के नाम पर सावधि जमा (FD) के रूप में रखी जाएगी, जिससे पीड़ितों को उनकी राशि लौटाई जा सकेगी। अब तक, चोकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स लिमिटेड से जुड़ी संपत्तियों की बिक्री के माध्यम से 125 करोड़ रुपये की राशि वापस की जा चुकी है। इन संपत्तियों में मुंबई के सांताक्रूज़ क्षेत्र में स्थित छह फ्लैट, दो फैक्ट्रियां और एक गोदाम शामिल हैं, जिनकी नीलामी पहले ही हो चुकी है।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा 2018 में चोकसी और उसके समूह की 41 संपत्तियों को जब्त किया गया था, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹1,217.2 करोड़ रुपये थी। इनमें मुंबई में 15 फ्लैट और 17 कार्यालय परिसर, कोलकाता में एक मॉल, अलीबाग में 4 एकड़ में फैला फार्म हाउस, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के विभिन्न जिलों में फैली 231 एकड़ भूमि और हैदराबाद के रंगा रेड्डी जिले में स्थित 170 एकड़ का एक औद्योगिक पार्क शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत ₹500 करोड़ से अधिक बताई गई है। इसके अलावा मुंबई के बोरीवली और सांताक्रूज़ जैसे प्रमुख इलाकों में स्थित फ्लैट और सांताक्रूज़ इलेक्ट्रॉनिक्स एक्सपोर्ट प्रोसेसिंग ज़ोन (SEEPZ) में स्थित दो फैक्ट्रियां और गोदाम भी जब्त की गई संपत्तियों की सूची में शामिल हैं।
खास तौर पर, मालाबार हिल स्थित गोकुल अपार्टमेंट के 9वें और 10वें मंज़िल पर बना मेहुल चोकसी का डुप्लेक्स फ्लैट भी नीलामी की प्रक्रिया में है। बताया जा रहा है कि इस फ्लैट पर उसने 11वीं मंज़िल पर अवैध निर्माण किया था। इस प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत लगभग 70 करोड़ रुपये है, लेकिन वर्षों से खाली पड़े रहने के कारण अब यह एक खंडहर में तब्दील हो चुकी है। फ्लैट से झाड़-झंखाड़ उग आए हैं जो अब नीचे के फ्लैटों और सोसायटी की दीवारों को नुकसान पहुंचा रहे हैं।
इस फ्लैट के दरवाजों और दीवारों पर ईडी, सीबीआई, विभिन्न बैंकों, बीएमसी और सोसायटी की ओर से नोटिस चिपकी हुई देखी जा सकती हैं। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी पर 2018 में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा से 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। तब से दोनों ही फरार हैं, और भारत सरकार उन्हें प्रत्यर्पण के माध्यम से वापस लाने की कोशिश में जुटी है।