प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क से फोन पर बातचीत की। इस महत्वपूर्ण संवाद में तकनीक, व्यापार और वैश्विक सहयोग से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने स्वयं इस वार्ता की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से साझा की। प्रधानमंत्री ने लिखा,
"इस वर्ष की शुरुआत में वॉशिंगटन में जिन विषयों पर चर्चा हुई थी, उन्हीं को आगे बढ़ाते हुए आज एलन मस्क से व्यापक बातचीत हुई। तकनीकी क्षेत्र में सहयोग को और मजबूती देने को लेकर गहन विचार-विमर्श हुआ। भारत अमेरिका के साथ रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को लगातार सुदृढ़ करने की दिशा में प्रयासरत है।"
गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी और एलन मस्क की मुलाकात अमेरिका यात्रा के दौरान हो चुकी है, जहाँ भारत में टेस्ला के संभावित निवेश और अन्य तकनीकी साझेदारियों पर सकारात्मक चर्चा हुई थी।
इस बातचीत का समय विशेष रूप से महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्तमान में भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते (ट्रेड डील) को लेकर गहन वार्ता चल रही है। टैरिफ वॉर के कारण वैश्विक बाजार में अनिश्चितता का माहौल है, जिसका प्रभाव भारत पर भी देखा जा रहा है।
अमेरिका द्वारा अन्य देशों पर लगाए जा रहे शुल्कों (टैरिफ) के कारण भारत भी दबाव महसूस कर रहा है। ऐसे में एलन मस्क से प्रधानमंत्री की सीधी बातचीत को रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।
एलन मस्क, जो अमेरिकी राजनीति में एक प्रभावशाली व्यक्तित्व माने जाते हैं, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी माने जाते हैं और उन्होंने चुनावी अभियानों में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
वर्तमान वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में, विशेष रूप से अमेरिका में हो रही छंटनियों और मस्क के उद्यमों के फैसलों के मद्देनज़र, यह संवाद और अधिक महत्व रखता है।
यह वार्ता केवल तकनीकी नवाचारों तक सीमित नहीं, बल्कि भारत की वैश्विक कूटनीति और व्यापारिक रणनीति को मजबूती देने की दिशा में एक और ठोस कदम के रूप में देखी जा रही है।