Article

ईसाई समुदाय की शिकायत पर ‘जाट’ फिल्म के कलाकारों पर केस, जालंधर में दर्ज हुई FIR

 18 Apr 2025

पंजाब के जालंधर में बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। दोनों के साथ फिल्म जाट से जुड़े तीन अन्य लोगों – अभिनेता विनीत कुमार, निर्देशक गोपी चंद और निर्माता नवीन मालिनेनी – के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 


आरोप है कि फिल्म के एक सीन में ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई गई है। यह मामला फिल्म जाट की 10 अप्रैल को रिलीज के बाद सामने आया, जब जालंधर में ईसाई समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और फिल्म पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की। प्रदर्शन के बाद जालंधर सदर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया।

ईसाई समुदाय के नेता विकलाव गोल्डी ने 15 अप्रैल को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को शिकायत सौंपी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा ने प्रभु यीशु मसीह की तरह चर्च के अंदर खड़े होकर न केवल उनके स्वरूप का अपमान किया, बल्कि समुदाय के लिए पवित्र शब्द 'आमीन' का भी मजाक उड़ाया गया। शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया कि फिल्म में यह संवाद दिखाया गया – "आपके प्रभु यीशु मसीह सो रहे हैं, और उन्होंने मुझे भेजा है।" विकलाव गोल्डी ने आशंका जताई कि ऐसे दृश्य देखकर प्रभु यीशु के विरोधी तत्व चर्चों पर हमले कर सकते हैं।

ईसाई समुदाय ने पुलिस को दो दिन का समय देते हुए चेतावनी दी थी कि यदि कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज कर ली। रणदीप हुड्डा हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में हरियाणा के रोहतक पहुंचे थे। वहीं, सनी देओल का नाम भी फिल्म से जुड़ने के कारण एफआईआर में शामिल किया गया है।