Article

"खड़गे का भाजपा पर हमला: अपनी नाकामी छिपाने को कांग्रेस को बना रही निशाना"

 16 Apr 2025

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि सरकार अपनी नीतिगत विफलताओं और आर्थिक कुप्रबंधन को छिपाने के लिए विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस नेताओं को निशाना बना रही है। यह बयान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी, सोनिया गांधी और अन्य के खिलाफ अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल किए जाने के एक दिन बाद आया है।


खड़गे ने सोशल मीडिया पर लिखा, “आपकी निरंकुश सरकार अपने पापों को छिपाने के लिए कांग्रेस को निशाना बनाने पर तुली हुई है। भाजपा का आर्थिक कुप्रबंधन नियंत्रण से बाहर हो चुका है। न कोई दृष्टि, न कोई समाधान—केवल ध्यान भटकाने की कोशिशें हैं।” उन्होंने भाजपा सरकार की आर्थिक विफलताओं को उजागर करते हुए पांच प्रमुख बिंदुओं पर ज़ोर दिया: खड़गे ने कहा कि भारत का व्यापार घाटा तीन वर्षों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, लेकिन सरकार के पास न तो टैरिफ को लेकर स्पष्ट रणनीति है और न ही वैश्विक व्यापार युद्ध की स्थिति से निपटने का कोई ठोस रोडमैप।

उन्होंने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के एक हालिया सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि 90% उपभोक्ताओं ने वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी महसूस की है। “लगभग 80% उपभोक्ता बता रहे हैं कि उनकी आय नहीं बढ़ी, लेकिन खर्च ज़रूर बढ़ा है।” खड़गे ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में एफएमसीजी कंपनियों की राजस्व वृद्धि दर सिर्फ 5% रही, जबकि मुनाफे के आंकड़ों में भी कोई खास सुधार देखने को नहीं मिला है। इससे आम आदमी की क्रय शक्ति में गिरावट और बाज़ार की मंदी का संकेत मिलता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने ईंधन पर करों से दिसंबर 2024 तक 39 लाख करोड़ रुपये की वसूली की, लेकिन एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये और बढ़ा दिए गए—जिससे आम जनता पर सीधा असर पड़ा। खड़गे ने आगे कहा, “पीएलएफएस के अनुसार, स्नातक स्तर पर बेरोजगारी दर 13% और युवा बेरोजगारी दर 10.2% तक पहुंच चुकी है। आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों में प्लेसमेंट में भारी गिरावट दर्ज की गई है।” उन्होंने FDI के आंकड़ों को लेकर चिंता जताई कि अप्रैल 2024 से जनवरी 2025 तक केवल 1.4 अरब डॉलर का निवेश हुआ, जबकि 2012-13 में यह आंकड़ा इसी अवधि में 19 अरब डॉलर था। “यह निवेशकों के घटते विश्वास को दर्शाता है।” खड़गे ने अपने बयान में कहा कि देश की जनता भाजपा को उसके 'आर्थिक अपराधों' के लिए कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की आवाज़ बनी रहेगी और सरकार की हर विफलता को उजागर करती रहेगी।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को ईडी ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी, सैम पित्रोदा, सुमन दुबे और कुछ अन्य कंपनियों के खिलाफ दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अभियोजन शिकायत दर्ज की। यह मामला 25 अप्रैल को कोर्ट में बहस के लिए सूचीबद्ध किया गया है। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।