Article

'वक्फ कानून झारखंड में नहीं लागू होगा, BJP कर रही साजिश'- मंत्री का ऐलान

 14 Apr 2025

झारखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने वक्फ कानून को लेकर बड़ा और विवादास्पद बयान देते हुए स्पष्ट किया है कि वह इस कानून को झारखंड में लागू नहीं होने देंगे। उनका दावा है कि वक्फ अधिनियम की वजह से देश के कई हिस्सों में सामाजिक तनाव और हिंसक घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे आम लोगों की जान पर खतरा मंडराने लगा है। 


मीडिया से बातचीत में मंत्री अंसारी ने कहा, “वक्फ कानून के कारण बंगाल जैसे राज्यों में हालात बेहद बिगड़ चुके हैं। वहां लगातार हिंसक घटनाएं घट रही हैं और निर्दोष लोग जान गंवा रहे हैं। झारखंड में भी स्थिति असंतोषजनक होती जा रही है। आम जनता में इस कानून को लेकर आक्रोश बढ़ रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि यह कानून कई समुदायों के वैध अधिकारों पर आघात करता है। मंत्री ने कहा, “किसी की ज़मीन या संपत्ति पर जबरन कब्जा करना या उसका हक छीनना, किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता।

“बीजेपी कर रही है हमारी कौम पर साजिशन ज़ुल्म”

मंत्री अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला करते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी एक साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय को निशाना बना रही है। उन्होंने कहा, “बीजेपी के पास कोई विकास का एजेंडा नहीं है। इसीलिए वो मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाकर राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है। हमारे समुदाय का बीजेपी में कोई प्रतिनिधित्व नहीं है — न मंत्री, न विधायक, न सांसद। फिर भी बीजेपी हमारे हितैषी बनने का ढोंग कर रही है।” 

स्वास्थ्य मंत्री ने बीजेपी की कार्यशैली की तुलना ब्रिटिश शासन से करते हुए कहा, “बीजेपी अंग्रेजों की 'फूट डालो और राज करो' नीति को ही आगे बढ़ा रही है। एक साजिश के तहत लोगों को भड़काया जा रहा है और सड़कों पर आंदोलन के लिए मजबूर किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम समुदाय आत्मनिर्भर है, “हम मेहनत करते हैं, कमाते हैं और अपने परिवार का पेट पालते हैं। हमें किसी राजनीतिक पार्टी से सहानुभूति की जरूरत नहीं।” बातचीत के अंत में मंत्री अंसारी ने दोहराया कि वे झारखंड में वक्फ अधिनियम को लागू नहीं होने देंगे। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आने वाले दिन राजनीतिक और सामाजिक रूप से "विस्फोटक" हो सकते हैं, अगर इस कानून को लागू करने की कोशिश की गई।