Article

पीएम मोदी का कांग्रेस पर हमला, जलियांवाला बाग की पीड़ा पर भी राजनीति करती है पार्टी

 14 Apr 2025

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर प्लांट यूनिट और कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट का शिलान्यास करते हुए विपक्ष खासकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, "एक तरफ कांग्रेस का मॉडल है जो पूरी तरह से फेल साबित हो चुका है, दूसरी ओर भाजपा का मॉडल है, जो सत्य और सेवा के मार्ग पर चलकर देश को विकसित भारत बनाने के सपने को साकार कर रहा है।" प्रधानमंत्री ने भाषण की शुरुआत में बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और यमुनानगर की संस्कृति व इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा, "यह सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि भारत के औद्योगिक मानचित्र का महत्वपूर्ण हिस्सा है।" उन्होंने कहा, "यह वह धरती है जहां मां सरस्वती का उद्गम हुआ, जहां पंचमुखी हनुमान जी विराजते हैं, और जहां संस्कृति, श्रद्धा और समर्पण की त्रिवेणी बहती है।"


हरियाणा को बताया ट्रिपल इंजन की सरकार का उदाहरण

मोदी ने हरियाणा सरकार की तारीफ करते हुए कहा, "राज्य में डबल इंजन की सरकार का असर दिख रहा है, और अब सैनी जी इसे ट्रिपल इंजन की सरकार कह रहे हैं। इससे विकास की रफ्तार और तेज हुई है।" पीएम मोदी ने कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर का मानना था कि दलित समुदाय को उद्योगों से जोड़ना सामाजिक न्याय का मार्ग है। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार उसी सोच को आगे बढ़ाते हुए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर और एमएसएमई को मजबूत कर रही है।"

पीएम ने पीएम सूर्य घर योजना का उल्लेख करते हुए कहा, "हम सौर ऊर्जा को घर-घर पहुंचा रहे हैं। लोग अपने घरों में सोलर पैनल लगाकर न केवल बिजली का बिल शून्य कर सकते हैं, बल्कि अतिरिक्त बिजली बेचकर आमदनी भी कर सकते हैं।" उन्होंने दावा किया कि हरियाणा के लाखों लोग इस योजना से जुड़ चुके हैं। मोदी ने कहा, "2014 से पहले बिजली संकट चरम पर था। कांग्रेस सरकार होती तो आज भी देश ब्लैकआउट से जूझ रहा होता। हमारी सरकार ने बिजली उत्पादन क्षमता को दोगुना कर दिया है और अब भारत बिजली का निर्यात भी कर रहा है।"

प्रधानमंत्री ने किसानों के लिए की गई योजनाओं का जिक्र करते हुए बताया, "हरियाणा में 24 फसलों की एमएसपी पर खरीद की जा रही है। पीएम किसान सम्मान निधि से 6,500 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, और फसल बीमा योजना के तहत 9,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के दावे चुकाए गए हैं।" पीएम मोदी ने कांग्रेस शासित राज्यों को आड़े हाथों लेते हुए कहा, "हिमाचल में विकास ठप है, कर्नाटक में महंगाई चरम पर है और करप्शन चरम पर पहुंच चुका है। तेलंगाना में जंगलों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यही है कांग्रेस की कार्यशैली।" जलियांवाला बाग हत्याकांड के संदर्भ में पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सेनानी शंकरन नायर को याद करते हुए कहा, "वे अंग्रेजी हुकूमत में ऊंचे पद पर थे, लेकिन अन्याय के खिलाफ उन्होंने आवाज उठाई और पद त्याग दिया। यही है सच्चे राष्ट्रभक्त का जज्बा।"