Article

सपा सांसद की हत्या पर ‘25 लाख’ का इनाम रखने वाले करणी सेना के नेता पर दर्ज़ हुई एफआईआर

 11 Apr 2025

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन की सुपारी देने वाले करणी सेना के नेता मोहन चौहान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इसकी जानकारी गुरुवार को दी। ग़ौरतलब है कि मोहन चौहान ने सपा नेता को मारने पर 25 लाख के इनाम की घोषणा की थी। सपा नेता के राणा सांगा के ऊपर किए गए विवादित टिप्पणी के बाद यह सुपारी दी गई थी। 


क्या है पूरा मामला

मार्च के आखिरी दिनों में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मोहन कहते हुए नजर आ रहे है कि सपा सांसद को अपने किए की कीमत चुकानी होगी। साथ ही उसने कहा कि जो भी सांसद को मारेगा, उसे 25 लाख रुपए करणी सेना देगा। अगर उसे मौका मिला तो वो खुद सपा नेता को गोली मारेगा। करणी सेना नेता मोहन चौहान के खिलाफ रिपोर्ट अलीगढ़ से सपा महिला सभा प्रमुख आरती सिंह ने 29 मार्च को अलीगढ़ के गांधी पार्क के थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि मोहन चौहान जवां थाने का रहने वाला है, इसलिए मामला जवां थाने में ट्रांसफर हो गया। 

क्या कहा था सपा सांसद ने ?

सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में अपने संबोधन के दौरान राणा सांगा के ऊपर टिप्पणी की थी। सांसद ने कहा था कि भाजपा के लोग मुसलमानों के लिए कहते हैं कि इनमे बाबर का डीएनए है। ये लोग बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की आलोचना नहीं करते हैं, जबकि राणा सांगा ही इब्राहिम लोदी को हराने के लिए बाबर को हिंदुस्तान लेकर आया था। मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानते हैं लेकिन ये ‘गद्दार’ राणा सांगा को अपना आदर्श मानते हैं।