केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि आगामी दो वर्षों में मध्य प्रदेश का राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतर बन जाएगा। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये की लागत से बुनियादी ढांचे के विकास कार्य एक वर्ष के भीतर पूरे कर लिए जाएंगे।
गडकरी धार जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में 5,800 करोड़ रुपये की लागत वाली 10 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के अवसर पर बोल रहे थे। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।
गडकरी ने कहा, “मैं हवा में बात नहीं करता। जो कहता हूं, वह डंके की चोट पर पूरा करता हूं। आने वाले दो सालों में मध्य प्रदेश का हाइवे नेटवर्क अमेरिका से भी बेहतरीन होगा।”
उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ. केनेडी का उल्लेख करते हुए कहा कि “अमेरिकी सड़कें इसलिए अच्छी नहीं हैं क्योंकि अमेरिका अमीर है, बल्कि अमेरिका इसलिए अमीर है क्योंकि उसकी सड़कें अच्छी हैं।”
बुनियादी ढांचे से रोजगार और समृद्धि
गडकरी ने जोर देकर कहा कि किसी भी देश के समग्र विकास में बुनियादी ढांचे की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा,
“जहां जल, ऊर्जा, परिवहन और संचार होता है, वहीं उद्योग और व्यापार पनपते हैं। जब उद्योग बढ़ता है, तो रोजगार मिलता है और बेरोजगारी, गरीबी और भुखमरी स्वतः समाप्त होती है।”
उन्होंने यह भी ऐलान किया कि मध्य प्रदेश में अकेले एक लाख करोड़ रुपये के बुनियादी ढांचे के काम वे पूरा करके देंगे। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास को नई रफ्तार मिली है, और पिछले 11 वर्षों में उन्होंने देशभर में अनेक सड़कें, फ्लाईओवर और पुल बनवाए हैं।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपने संबोधन में कहा कि सड़क परिवहन के क्षेत्र में नितिन गडकरी के नेतृत्व में एक 'सड़क क्रांति' हो रही है। उन्होंने कहा,
“एक समय था जब भारत की सड़कों की तुलना में अमेरिका और यूरोप की सड़कों का उदाहरण दिया जाता था। अब स्थिति बदल रही है—हमारी सड़कें विश्वस्तरीय बन रही हैं और यह आम नागरिकों की जिंदगी को सीधे प्रभावित कर रही हैं।”
यादव ने आगे कहा कि सड़क संपर्क ने न केवल यात्रा को सुगम बनाया है, बल्कि व्यापार, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन के क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।