Article

भारत लाया गया 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा, दिल्ली में उतरा विशेष विमान

 17 Apr 2025

2008 मुंबई आतंकी हमलों में आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया है। उसे लेकर आया विशेष विमान गुरुवार को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर उतरा।  तिहाड़ जेल सूत्रों के अनुसार, तहव्वुर राणा को दिल्ली की तिहाड़ जेल के उच्च सुरक्षा वार्ड में रखा जाएगा। इसके लिए जेल प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि, उसे किस वार्ड में रखा जाएगा, इसका अंतिम निर्णय कोर्ट के आदेश के बाद लिया जाएगा।


राणा को जल्द ही पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे पहले उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। राणा को भारत लाने के लिए NIA और खुफिया एजेंसी RAW की एक संयुक्त टीम अमेरिका रवाना हुई थी, जिसने उसे हिरासत में लेकर प्रत्यर्पित किया। राणा के भारत आगमन को देखते हुए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट पर SWAT कमांडो, CAPF की सिक्योरिटी विंग और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहे। पूरे ऑपरेशन को गुप्त और बेहद संवेदनशील माना जा रहा है।

तहव्वुर राणा के खिलाफ मुकदमे की पैरवी के लिए केंद्र सरकार ने एडवोकेट नरेंद्र मान को विशेष लोक अभियोजक (Special Public Prosecutor) नियुक्त किया है। उन्हें तीन साल या केस के ट्रायल पूरा होने तक यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भारत प्रत्यर्पण से बचने के लिए तहव्वुर राणा ने अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें उसने पार्किंसन रोग का हवाला देते हुए भारत में प्रताड़ना की आशंका जताई थी। हालांकि कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज कर दी, जिससे भारत को इस बहुचर्चित आरोपी की वांछित सुपुर्दगी मिल सकी।

पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से बनाई दूरी, बताया 'कनाडा का नागरिक'

मुंबई हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को लेकर पाकिस्तान ने खुद को अलग करते हुए स्पष्ट किया है कि वह पाकिस्तानी नागरिक नहीं, बल्कि कनाडा का नागरिक है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि राणा ने पिछले दो दशकों से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों का नवीनीकरण नहीं कराया है। ऐसे में उसे पाकिस्तानी नागरिक नहीं माना जा सकता। प्रवक्ता ने कहा, "तहव्वुर राणा के पास फिलहाल कनाडा की नागरिकता है और उसने लंबे समय से किसी भी पाकिस्तानी पहचान पत्र या दस्तावेज का नवीनीकरण नहीं कराया।"