Article

अमित शाह का दक्षिण मिशन, दिल्ली में नड्डा की संगठन बैठक से चुनावी हलचल तेज

 10 Apr 2025

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव भले ही 2026 में होने हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अभी से ही चुनावी तैयारियों की कमान संभाल ली है। राज्य में अपनी राजनीतिक जड़ें मजबूत करने की कोशिश कर रही बीजेपी अब फुल एक्शन मोड में नजर आ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दो दिवसीय दौरे पर तमिलनाडु पहुंच रहे हैं। 


सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह रात 10:45 बजे चेन्नई पहुंचेंगे, जहां वे तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष के. अन्नामलाई, विधायक दल के नेता नैनार नागेंद्रन, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन सहित वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। इसके साथ ही वे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल दलों के नेताओं के साथ भी आगामी चुनावों को लेकर रणनीतिक चर्चा कर सकते हैं।

बीजेपी नेतृत्व में बदलाव की अटकलें

बीजेपी के राज्य अध्यक्ष अन्नामलाई पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि वे अगली बार अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं होंगे। उनके इस बयान के बाद से यह कयास और भी तेज हो गए हैं कि पार्टी नेतृत्व में बदलाव की जमीन तैयार की जा रही है। संभव है कि अमित शाह की बैठक में इस मुद्दे पर अहम चर्चा हो। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले अन्नामलाई के साथ मतभेद के चलते एनडीए से अलग हुई एआईएडीएमके (AIADMK) के गठबंधन में फिर से शामिल होने की भी अटकलें हैं। हाल ही में पार्टी प्रमुख ई. पलानीस्वामी ने दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात की थी, जिससे इन अटकलों को और बल मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने दौरे के दौरान शाह AIADMK नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं।

दिल्ली में जेपी नड्डा की अहम बैठक

उधर, दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों, प्रदेश अध्यक्षों और संगठन महासचिवों के साथ एक बड़ी बैठक बुलाई है। हालांकि इस बैठक का आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों का मानना है कि यह आगामी संगठनात्मक बदलाव, खासकर कुछ राज्यों में नए प्रदेश अध्यक्षों की नियुक्ति से जुड़ी हो सकती है। साथ ही यह बैठक पार्टी के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर भी अहम मानी जा रही है।