Article

ममता बनर्जी ने वक्फ कानून पर कहा: "बंगाल में नहीं होगा लागू, चाहे गोली ही क्यों न मार दो"

 09 Apr 2025

देशभर में लागू हो चुके वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध के सुर तेज़ होते जा रहे हैं। हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भी देखने को मिली। अब इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुलकर अपनी राय रखी है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह कानून राज्य में लागू नहीं किया जाएगा। कोलकाता में आयोजित एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, "मैं जानती हूं कि वक्फ अधिनियम को लेकर आप सभी चिंतित और दुखी हैं। लेकिन आप भरोसा रखें, बंगाल में ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जाएगा, जिससे समाज में विभाजन की स्थिति पैदा हो। हम किसी को 'बांटो और राज करो' की नीति अपनाने की इजाजत नहीं देंगे।"

ममता ने इस अधिनियम की समयबद्धता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति को देखिए। इस समय इस तरह के विधेयक को पारित करना सही नहीं था। यह लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। सरकार को चाहिए कि वह लोगों की भावनाओं का सम्मान करे और इस पर दोबारा विचार करे।" 


मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ लोग उन पर सवाल उठाते हैं कि वे क्यों हर धर्मस्थल पर जाती हैं, इस पर उन्होंने भावुक होते हुए जवाब दिया, "हम सब धर्मों का सम्मान करते हैं। मैं दुर्गा पूजा, काली पूजा, गुरुद्वारा, चर्च, जैन मंदिर, बौद्ध मंदिर, और गुरु रविदास मंदिर जाती हूं। राजस्थान में मैं अजमेर शरीफ भी गई थी और साथ ही पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भी दर्शन किए थे। मुझे हर धर्म के लोगों से प्यार है।"


उन्होंने आगे कहा, "हमारे राज्य में हर धर्म, हर जाति, हर समुदाय को समान अधिकार और सम्मान मिलता है। हमारी सरकार मानवता के सिद्धांतों पर काम करती है। अगर कोई ये सोचता है कि हमें गोली मारकर भी इस एकता की राह से हटा देगा, तो वह भ्रम में है। हम भारत की विविधता में एकता की परंपरा को टूटने नहीं देंगे।"