Article

रामजी लाल सुमन को धमकी पर सपा सख्त, अखिलेश ने सीएम योगी को ठहराया जिम्मेदार

 07 Apr 2025

समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यदि सपा सांसद रामजी लाल सुमन के साथ कोई भी अनहोनी होती है, तो उसके लिए सीधे तौर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिम्मेदार होंगे।


अखिलेश यादव का कहना है कि मुख्यमंत्री ऐसे संगठनों के समर्थन में खड़े नजर आते हैं, जो समाजवादी पार्टी के नेताओं को खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। अखिलेश ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए सांप्रदायिक राजनीति का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है, लेकिन इन मूलभूत समस्याओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा जनता के बीच नफरत फैलाने की रणनीति अपना रही है।

रामजी लाल सुमन को धमकियों के बाद राजनीति गरमाई

गौरतलब है कि हाल ही में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने एक बयान में कहा था कि "बाबर को हिंदुस्तान आने का निमंत्रण राणा सांगा ने दिया था," जिसके बाद वह कई कट्टरपंथी संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। इन धमकियों ने राजनीतिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। सपा का कहना है कि यह सीधे लोकतंत्र और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला है। रामजी लाल सुमन ने भारतीय जनता पार्टी की तुलना हिटलर के शासनकाल से करते हुए कहा कि जैसे जर्मनी में उस समय एक ऐसी फौज बनाई गई थी जो आम नागरिकों को धमकाने और डराने का काम करती थी, ठीक वैसे ही भाजपा ने भी एक ‘मनसिक फौज’ तैयार की है जो समय-समय पर समाज के जागरूक और विरोधी लोगों को निशाना बनाती है।

सपा में बसपा नेताओं की एंट्री

इस पूरे घटनाक्रम के बीच समाजवादी पार्टी को संगठनात्मक मजबूती भी मिलती दिख रही है। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता दद्दू प्रसाद और सलाउद्दीन ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया। इनके अलावा देव रंजन नागर और जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हो गए। अखिलेश यादव ने इन सभी नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि सपा गरीब, पिछड़े, दलित और वंचित तबके की सच्ची हितैषी पार्टी है और इसी रास्ते पर पार्टी मजबूती से आगे बढ़ रही है।