Article

Chhattisgarh: बस्तर दौरे पर अमित शाह, नक्सलवाद पर बोला हमला- अब नहीं बचेगा 'लाल आतंक'

 05 Apr 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र पहुंचे। जगदलपुर एयरपोर्ट पर पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, कलेक्टर हरिस एस, एसपी शलभ सिन्हा और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। यहां से वे सीधे दंतेवाड़ा रवाना हुए। चैत्र नवरात्रि के अष्टमी पर्व पर बस्तर पहुंचे शाह ने मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैं मां दंतेश्वरी से प्रार्थना करता हूं कि अगली चैत्र नवरात्रि तक बस्तर पूरी तरह से नक्सल आतंक से मुक्त हो जाए। हमारा बस्तर एक बार फिर खुशहाल बने, यही संकल्प लेकर आया हूं।" उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष है—रामनवमी और अष्टमी एक साथ हैं। "आज रामलला का जन्मदिन है, और मैं रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ में हूं। इस पावन अवसर पर पूरे देशवासियों को शुभकामनाएं देता हूं।"


कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले - "साजिश के तहत की गई महाराज प्रवीणचंद्र भंजदेव की हत्या"

अपने संबोधन में शाह ने महाराज प्रवीणचंद्र भंजदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा, "वे बस्तर के जनजातीय समाज के लिए जल, जंगल, जमीन और संस्कृति की रक्षा के लिए खड़े हुए। लेकिन कांग्रेस के आकाओं को यह रास नहीं आया और उनकी हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत करवा दी गई। आज बस्तर जिस नक्सलमुक्ति की दिशा में बढ़ रहा है, उसमें महाराज की आत्मा आदिवासियों को आशीर्वाद दे रही होगी।"

गृहमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी बाबू जगजीवन राम को उनकी जयंती पर नमन करते हुए कहा, "उन्होंने दलितों, आदिवासियों और पिछड़े वर्गों के लिए जीवन समर्पित किया।" उन्होंने बस्तर की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर ले जाने का वादा किया। "अगले साल बस्तर पंडुम में देश के विभिन्न आदिवासी समुदायों के कलाकारों को एकत्र किया जाएगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय राजदूतों को बस्तर की परंपरा और संस्कृति से परिचित कराया जाएगा, जिससे बस्तर पंडुम को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल सके," शाह ने कहा। इस आयोजन में बस्तर संभाग की 1885 ग्राम पंचायतों, 12 नगर पंचायतों, 8 नगर परिषदों, 1 नगरपालिका और 32 जनपदों से आए लगभग 47,000 कलाकारों ने भाग लिया।

सीएम विष्णुदेव साय का विश्वास - 2026 से पहले देश होगा नक्सलमुक्त

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, "हमारे जवान पूरी दृढ़ता से नक्सल मोर्चे पर सफलता हासिल कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि मां दंतेश्वरी की कृपा और केंद्रीय गृह मंत्रालय के सहयोग से मार्च 2026 से पहले छत्तीसगढ़ और देश नक्सलमुक्त होगा।" उन्होंने बस्तर को पर्यटन की दृष्टि से स्वर्ग जैसा बताते हुए कहा, "वो दिन दूर नहीं जब बस्तर फिर से देश-दुनिया के पर्यटकों का आकर्षण केंद्र बनेगा।"