Article

स्पीकर से भिड़े राघव चड्ढा, बोले- हर उस मुद्दे से Obsessed हूं जो देश को नुकसान पहुंचाए

 04 Apr 2025

राज्यसभा में शुक्रवार को उस समय हल्का तनातनी भरा माहौल देखने को मिला जब आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी शब्दों की नोंकझोंक हो गई। यह वाकया उस वक्त हुआ जब राघव चड्ढा ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर सवाल उठाया।


राघव चड्ढा के सवाल को बीच में रोकते हुए राज्यसभा के सभापति धनखड़ ने कहा, "मैंने इस विषय पर अब तक सदन को नहीं बताया था, लेकिन अब मैं बताना चाहता हूं। आप हर बार इस बात को लेकर बहुत अधिक Obsessed दिखाई देते हैं कि डोनाल्ड ट्रंप या कोई अन्य क्या कर रहा है। मंत्री ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कोई ऐसा सवाल पूछिए जिसमें भारतीयता झलके।" सभापति की इस टिप्पणी पर सदन में मौजूद कई सदस्यों ने ठहाके लगाए। हालांकि, राघव चड्ढा ने भी मुस्कुराते हुए संयमित प्रतिक्रिया दी।

राघव चड्ढा ने कहा, "मैं हर उस विषय से Obsessed हूं जो भारत के हित, विशेषकर आर्थिक हितों को नुकसान पहुंचाती है। यही वजह है कि मैं इस सदन में हूं, और ऐसे हर मुद्दे को उठाना मेरा कर्तव्य है। अगर आपने मेरा सवाल ध्यान से सुना होता, तो आपको समझ में आता कि यह सवाल भारत के हितों से ही जुड़ा हुआ था।"

26% टैरिफ को लेकर जताई चिंता

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले, गुरुवार को भी राघव चड्ढा ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ का मुद्दा संसद में उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि यह टैरिफ भारत की अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकता है। अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर चड्ढा ने लिखा था, "हमने अमेरिका के प्रति मित्रता और वफादारी दिखाई, लेकिन बदले में ट्रंप प्रशासन ने भारत पर टैरिफ थोप दिए जो हमारी अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हो सकते हैं।" अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लागू किए गए इन टैरिफ को लेकर वैश्विक स्तर पर भी बहस चल रही है, और भारत में इस मुद्दे को विपक्ष लगातार संसद के भीतर उठा रहा है।