Article

दिल्ली में बढ़ते पावर कट्स ने मचाया हड़कंप, आम आदमी पार्टी का तीखा हमला

 04 Apr 2025

दिल्ली में हाल ही में बनी रेखा सरकार के कुछ फैसले सुर्खियों में हैं, और राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा है कि आने वाले दिनों में सरकार कई और बड़े कदम उठा सकती है। लेकिन इस बीच राजधानी एक विवाद में भी उलझती नज़र आ रही है—और यह विवाद है लगातार हो रही बिजली कटौती को लेकर। पावर कट्स पर छिड़ी बहस, सोशल मीडिया पर शिकायतों की भरमार राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में बिजली कटौती की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यूज़र्स ने शिकायतों की बाढ़ ला दी है, जिनमें कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रहने की बात कही जा रही है। इस मुद्दे को आम आदमी पार्टी ने जोर-शोर से उठाया है और इसे रेखा सरकार की "नाकामी" करार दिया है।


केजरीवाल का हमला: 10 साल का काम डेढ़ महीने में बर्बाद कर दिया

आप संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने लिखा, “हमने बड़ी मेहनत से दिल्ली का पावर सिस्टम बनाया था। जब हमारी सरकार थी, बिजली कटौती नाम की चीज़ खत्म हो गई थी। लेकिन इस नई सरकार ने डेढ़ महीने में ही सिस्टम बिगाड़ दिया।” आप प्रवक्ता जैस्मिन शाह ने डाटा के साथ दावा किया कि राजधानी में "अनप्लान्ड पावर कट्स" बढ़े हैं। उन्होंने कहा, “सिर्फ BYPL ईस्ट दिल्ली के आंकड़ों को देखें तो 25 मार्च को सदर बाजार में 37 मिनट, शास्त्री पार्क में 48 मिनट, लोनी रोड में 27 मिनट और त्रिलोकपुरी में 20 मिनट तक पावर कट हुआ।”

वहीं, दिल्ली सरकार में विद्युत मंत्री आशीष सूद ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि “बीते 10 वर्षों में कुल 51,958 बार बिजली कटौती हुई थी—मतलब हर दिन औसतन 14 बार। अब हालात बेहतर हैं। रख-रखाव के लिए थोड़ी-बहुत कटौती सामान्य है।” साथ ही उन्होंने AAP पर जनता में झूठ फैलाने और भय का माहौल बनाने का आरोप लगाया। दिल्ली कांग्रेस ने भी इस मुद्दे पर मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश अध्यक्ष देवेंदर यादव ने कहा, “बीजेपी के पास न कोई विज़न है और न ही कोई प्लान। पहले AAP ने लूटा, अब बीजेपी डिस्कॉम्स को फायदा पहुंचा रही है। जनता के नाम पर सिर्फ कंपनियों को लाभ दिया जा रहा है।”