Article

"हम करोड़ों में से चुनते हैं, आपको बस परिवार में देखना है" – अमित शाह का अखिलेश पर कटाक्ष

 02 Apr 2025

लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक (उम्मीद एक्ट) पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बीच दिलचस्प बहस देखने को मिली। सदन में तीखी बहस के बीच दोनों नेताओं के बीच हंसी-मजाक का भी दौर चला, जहां अमित शाह और अखिलेश यादव ने एक-दूसरे पर तंज कसे।

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में देरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, "जो पार्टी खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बताती है, वह अभी तक अपना अध्यक्ष नहीं चुन पाई है।" उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के भीतर यह प्रतिस्पर्धा चल रही है कि "सबसे खराब हिंदू" कौन है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा जब भी कोई नया विधेयक लाती है, तो वह अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए लाती है।

अखिलेश के इस तंज पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुस्कुराते हुए पलटवार किया और कहा, "अखिलेश जी ने हंसते हुए बात कही है, तो मैं भी हंसते हुए जवाब दूंगा।" उन्होंने आगे कहा, "आपकी पार्टी में अध्यक्ष चुनने के लिए बस परिवार के कुछ ही लोगों के नाम होते हैं, इसलिए आपको कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन हमें 12-13 करोड़ पंजीकृत कार्यकर्ताओं में से लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष चुनना होता है, इसलिए समय लगता है।" अमित शाह ने अखिलेश पर तंज कसते हुए कहा, "आपको तो 25 साल तक अपनी पार्टी के अध्यक्ष रहने में कोई परेशानी नहीं होगी!"

अमित शाह के इस बयान के बाद लोकसभा में हंसी और ठहाकों का दौर शुरू हो गया। सदन में मौजूद कई सांसद मुस्कुराते हुए नजर आए। अखिलेश यादव भी शाह के जवाब पर हंसते दिखे। गौरतलब है कि लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर विपक्ष और सरकार के बीच लगातार तीखी बहस जारी है। विपक्ष इस विधेयक को संविधान विरोधी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बता रहा है, जबकि सरकार इसे वक्फ संपत्तियों के पारदर्शी प्रबंधन के लिए आवश्यक बता रही है।