Article

"वक्फ संशोधन विधेयक भाजपा के बस में नहीं, नीतीश-नायडू रोक सकते हैं" – ओवैसी

 29 Mar 2025

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर केंद्र सरकार को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत नहीं है, और यदि तेलुगु देशम पार्टी (TTD) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू व जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीतीश कुमार इस विधेयक का विरोध करते हैं, तो इसे पारित नहीं किया जा सकेगा।


'मोदी सरकार नीतीश-नायडू की बैसाखी पर टिकी'

एएनआई से बातचीत में ओवैसी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की बैसाखी पर निर्भर हैं। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देश में झूठ फैला रहे हैं। ओवैसी ने कहा, "गृह मंत्री का बयान इस बात का प्रमाण है कि सरकार असंवैधानिक कानून लाने की कोशिश कर रही है, जिसे अदालत में चुनौती दी जा सकती है। यह संविधान के अनुच्छेदों का उल्लंघन है और देशभर में वक्फ संपत्तियों को नुकसान पहुंचाएगा।" 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार वक्फ संपत्ति के महत्वपूर्ण हिस्से को हटाकर राजस्व का बड़ा नुकसान कर रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू इस विधेयक का समर्थन नहीं करते हैं, तो यह कानून नहीं बन पाएगा। इससे पहले, शुक्रवार को ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ 'काली पट्टी बांधकर' विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया। उन्होंने नमाज के दौरान भी काली पट्टी बांधकर इस कानून के प्रति अपना विरोध जताया। 

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक संसद के बजट सत्र में पेश किया जाएगा, जो 4 अप्रैल को समाप्त होने वाला है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विधेयक से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। अमित शाह ने कहा, "2013 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार ने वक्फ विधेयक पारित किया था, जिसमें कई प्रावधान संविधान के अनुरूप नहीं थे। अब हम इस कानून को संवैधानिक सिद्धांतों के अनुरूप बना रहे हैं।" ओवैसी के काली पट्टी बांधकर विरोध करने पर शाह ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को विरोध करने का अधिकार है। उन्होंने कहा, "कुछ लोग अपने कपड़ों के माध्यम से विरोध जताते हैं, कुछ अपने शब्दों से और कुछ संसद में तर्क के माध्यम से।"