Article

छत्तीसगढ़ में CBI की बड़ी कार्रवाई, पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ठिकानों पर छापेमारी

 26 Mar 2025

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को सीबीआई की टीम ने बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों पर छापेमारी की। इसके अलावा, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के करीबी सहयोगी के ठिकानों पर भी तलाशी ली गई। हालांकि, अभी तक सीबीआई की ओर से आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि छापेमारी किस मामले को लेकर की जा रही है।


AICC की बैठक से पहले बघेल के घर पहुंची CBI

भूपेश बघेल की टीम ने छापेमारी की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, "अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम था। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है।" इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई। कांग्रेस नेताओं ने इसे बदले की कार्रवाई बताया, जबकि बीजेपी ने कहा कि जांच एजेंसियां अपना काम कर रही हैं और अगर कोई दोषी नहीं है तो डरने की जरूरत नहीं है।

यह पहली बार नहीं है जब बघेल के खिलाफ जांच एजेंसियों ने कार्रवाई की है। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में उनके आवास पर छापे मारे थे। उस दौरान भी कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि विपक्षी नेताओं को डराने और दबाव बनाने के लिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है। 

हालांकि, सीबीआई ने इस छापेमारी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह कार्रवाई शराब घोटाले से जुड़ी हुई है या किसी अन्य मामले में की गई है। फिलहाल, विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।