Article

राबड़ी देवी पर नीतीश की टिप्पणी से नाराज रोहिणी, भोजपुरी में किया तीखा हमला

 25 Mar 2025

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के परिवार के बीच सियासी तकरार लगातार तेज होती जा रही है। मंगलवार को विधानसभा में नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर तीखा हमला बोला, जिसके जवाब में अब राबड़ी-लालू की बेटी रोहिणी आचार्य खुलकर मैदान में उतर आई हैं। उन्होंने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह उन्हीं की गोद में जा बैठे हैं, जिन्होंने कभी उनके डीएनए पर सवाल उठाए थे।


रोहिणी ने भोजपुरी में नीतीश पर किया तंज

रोहिणी आचार्य ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर खांटी भोजपुरी अंदाज में हमला बोलते हुए लिखा— "अरे तू चुप रहअ न... जादा मुंह मत फाड़$अ... तोहरा त$अ बोले के मुंह नय हो... तू ओकरे गोदी में जा बईठलअ जे तोहर डीएनए में खोट बतईल को... आऊर तू त$अ सही हस्बेंडो न बन पईलअ... तू त$अ जेकर-तेकर नाम पर ट्रेन चलाबे के फेरा में अपन परिवार नाश लेल$अ... तू तअ जोगाड़ के दम पर कुर्सी पर चमोकन माफिक चिपकल ह$अ, तीन नंबर के पार्टी के तीन नंबरिया जोगाडू नेता.." इस तीखे ट्वीट के जरिए रोहिणी ने न सिर्फ नीतीश कुमार बल्कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) को भी आड़े हाथों लिया। 

विधान परिषद में नीतीश-राबड़ी में तीखी नोकझोंक

इससे पहले बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर नोकझोंक हुई। नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच तीखी बहस देखने को मिली। विपक्ष के सदस्य आरक्षण को लेकर टी-शर्ट पहनकर सदन पहुंचे और 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए हंगामा करने लगे। इस प्रदर्शन का नेतृत्व राबड़ी देवी कर रही थीं। इसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए और विपक्ष पर तीखे तंज कसते हुए राबड़ी देवी को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा— "अरे बैठो ना तुम, तेरे हस्बैंड का है, तेरा क्या चीज है? तू बैठ जा, जो है वो हस्बैंड का है। ई बेचारी को कुछ आता नहीं है। पति जब रिजेक्ट हुआ, तो इसको सीएम बना दिया था। ये तो ऐसे ही है।" नीतीश यहीं नहीं रुके, उन्होंने विपक्ष से सवाल किया— "ये सब जो कर रहे हैं, क्या मतलब है? हम तो आप ही से पूछ रहे हैं, काहे के लिए ये पहनकर आए हैं? ये सब फालतू की चीज है।"

यह पहली बार नहीं है जब बिहार विधानसभा में राबड़ी देवी और नीतीश कुमार के बीच तीखी बहस हुई हो। इससे पहले भी 20 मार्च को सदन में नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच गरमागरम बहस हो चुकी है। उस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की सरकार पर तंज कसते हुए कहा था— "उनके पति की जब सरकार थी तब क्या हाल था? कोई काम भी बिहार में नहीं हुआ। अगर कोई घटना घटी है, तो जांच होगी। जब इनके पति की सरकार थी, तो कोई जांच होती थी? कोई काम किया था? हिंदू-मुसलमान के बीच कितना झगड़ा होता था।"