Article

तीन राज्यों में चुनावी तनाव: दिल्ली में AAP पर छापेमारी, महाराष्ट्र-यूपी में भी आरोपों की गूंज

 07 Feb 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित होने वाले हैं, लेकिन उससे पहले राजधानी में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। एग्जिट पोल के अनुमानों में बीजेपी की बढ़त दिखाए जाने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) ने आरोप लगाया कि उनके कई विधायकों को करोड़ों रुपये में खरीदने की पेशकश की जा रही है। इस मामले में उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) को जांच के आदेश दिए। इसके बाद ACB की टीम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मुकेश अहलावत के आवास पर पहुंची।


हालांकि, इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह खुद ACB के दफ्तर पहुंच गए और शिकायत दर्ज कराई। इस घटनाक्रम के बाद ACB की टीम बिना कोई कार्रवाई किए केजरीवाल के घर से लौट गई। AAP ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया और कहा कि ACB बिना किसी कानूनी नोटिस के जांच करने आई थी। दूसरी ओर, ACB सूत्रों का कहना है कि शिकायतकर्ता होने के नाते केजरीवाल से पूछताछ जरूरी है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि 15 करोड़ रुपये की कथित पेशकश किसने की।

ACB की तीन टीमें AAP नेताओं के घर पहुंचीं

AAP के आरोपों के बाद उपराज्यपाल को बीजेपी नेताओं ने पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की थी, जिसके बाद तुरंत ACB ने जांच शुरू कर दी। इस सिलसिले में ACB की तीन टीमें बनाई गईं— पहली टीम केजरीवाल के आवास पर, दूसरी संजय सिंह के घर और तीसरी टीम मुकेश अहलावत के पास बयान दर्ज करने पहुंची। ACB का कहना है कि FIR दर्ज करने से पहले आरोप लगाने वाले व्यक्ति का बयान जरूरी है। लेकिन जब टीम केजरीवाल के घर पहुंची, तो उन्हें उनके वकीलों से संपर्क करने के लिए कह दिया गया।

महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के गंभीर आरोप

दिल्ली के अलावा, महाराष्ट्र में भी विपक्ष चुनावी धांधली के आरोप लगा रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, शिवसेना नेता संजय राउत और एनसीपी-एससीपी की सुप्रिया सुले ने दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने महाराष्ट्र के पिछले विधानसभा चुनावों में वोटर लिस्ट की स्टडी की और इसमें गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को स्वतंत्र बनाने की जरूरत है। राहुल गांधी ने कहा, "देश में लोकतंत्र बनाए रखने के लिए यह जरूरी है कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी हो। हमने महाराष्ट्र के मतदाता डेटा का विश्लेषण किया और उसमें बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां पाई हैं। चुनाव आयोग की जवाबदेही तय होनी चाहिए।"

यूपी उपचुनाव में भी विपक्ष का हमला

उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर धांधली के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि "बीजेपी ने सत्ता के दुरुपयोग के हर हथकंडे अपनाए हैं। पुलिस और प्रशासन का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश की गई। चुनाव आयोग ने भी इसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं की।" अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव में अराजकता फैलाई, लेकिन उन्हें सरकारी संरक्षण मिला। उन्होंने दावा किया कि निर्वाचन आयोग ने शिकायतों के बावजूद कोई संज्ञान नहीं लिया।