Article
Delhi Polls: नरेला और हरिनगर में AAP ने बदले प्रत्याशी, शरद चौहान और सुरिंदर सेतिया को मौका
15 Jan 2025
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर अपने प्रत्याशियों में बदलाव किया है। पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नरेला विधानसभा सीट से अब शरद चौहान और हरि नगर विधानसभा सीट से सुरिंदर सेठिया को टिकट दिया गया है। इससे पहले, नरेला सीट पर दिनेश भारद्वाज और हरि नगर सीट पर राजकुमारी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया गया था।"
नरेला विधानसभा सीट पर इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राज करण खत्री और कांग्रेस पार्टी की अरुणा कुमारी से होगा। नरेला सीट पर पिछले दो चुनावों में आप के शरद चौहान ने जीत दर्ज की थी, और अब वह तीसरी बार किस्मत आजमा रहे हैं। पिछले दोनों चुनावों में उन्होंने बीजेपी के नील दमन खत्री को हराया था। हरि नगर विधानसभा सीट पर भी इस बार स्थिति दिलचस्प है। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आप की राजकुमारी ढिल्लों ने जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार पार्टी ने उनका टिकट काटकर सुरिंदर सेठिया को मैदान में उतारा है। अब सुरिंदर सेठिया का मुकाबला बीजेपी के श्याम शर्मा और कांग्रेस के प्रेम शर्मा से होगा।
गौरतलब है कि 2015 और 2013 के विधानसभा चुनावों में हरि नगर सीट पर आप के जगदीप सिंह ने जीत हासिल की थी। वहीं, 2020 में राजकुमारी ढिल्लों ने इस सीट पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा को हराकर जीत दर्ज की थी।"
आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस बार पार्टी ने 20 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए, जबकि तीन विधायकों की जगह उनके परिवार के सदस्यों को मैदान में उतारा गया। टिकट कटने वाले विधायकों में शरद चौहान भी शामिल थे, लेकिन अंतिम समय में उन्हें फिर से मौका दिया गया।
इसके अलावा, पार्टी ने अन्य दलों से आए कई नेताओं को भी टिकट देकर अवसर प्रदान किया है।
AAP की पहली सूची में 11 में से 6 उम्मीदवार ऐसे थे, जो हाल ही में दूसरे दलों से आए थे। दूसरी सूची में पार्टी ने 15 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे। तीसरी सूची में कैलाश गहलोत की जगह तरुण यादव को उम्मीदवार घोषित किया गया।
फाइनल सूची में अधिकांश मौजूदा विधायकों को बरकरार रखा गया। हालांकि, कस्तूरबा नगर के विधायक का टिकट काटा गया, और उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की जगह उनकी पत्नी को टिकट दिया गया।"