Article

Delhi Polls: रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल: 'हिरनी की तरह दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी'

 15 Jan 2025

दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है। इसी बीच, दिल्ली की कालकाजी सीट से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया है, जो चर्चा का विषय बन गया है। बिधूड़ी ने कहा है कि आतिशी दिल्ली की सड़कों पर हिरनी की तरह घूम रही हैं।   बिधूड़ी ने आगे कहा, “प्रशासन की नाकामी के चलते लोग फ्लैट नहीं ले पा रहे हैं। शीघ्र ही पहचान पत्र रखने वाले सभी लोगों को फ्लैट मिलेंगे। जब केजरीवाल और आतिशी दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष थे, तब दिल्ली में एक भी एमजीडी ट्रीटमेंट प्लांट नहीं लगा। केजरीवाल खुद शीमहल में रहते हैं और दो करोड़ की कार चलाते हैं। उन्होंने शीला दीक्षित को जेल नहीं भेजा, बल्कि सोनिया गांधी की गोद में बैठ गए।”


कालकाजी से बीजेपी के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पिता ने आतंकी अफजल गुरू के लिए अभियान चलाया था। इसके अलावा, उन्होंने कहा, "आतिशी ने नामांकन मार्लेना के नाम से भरा, लेकिन अब वोट आतिशी सिंह के नाम से मांग रही हैं।" बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री के चेहरे पर प्रहार करते हुए कहा, "हम यहां मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं आए हैं, हम यहां जनता की सेवा करने के लिए आए हैं।" दरअसल, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने दावा किया है कि बीजेपी रमेश बिधूड़ी को मुख्यमंत्री का चेहरा बना सकती है, जबकि बीजेपी इस मुद्दे पर किसी प्रकार की घोषणा करने के पक्ष में नहीं है।

पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने पूर्वांचलियों का अपमान किया है। उन्होंने कहा, "पूरे देश के लोग दिल्ली में बसते हैं। ये लोग दूधारू तलवार वाले हैं।" बिधूड़ी का मुकाबला इस बार कालकाजी सीट पर आतिशी और कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा से है। आतिशी और अलका ने मंगलवार (14 जनवरी) को नामांकन दाखिल किया, जबकि बिधूड़ी आज नामांकन दाखिल करेंगे बिधूड़ी ने कहा, "आज 15 जनवरी, 2025 को अपने कालकाजी परिवार के साथ 'सबका साथ, सबका विकास' के संकल्प को दोहराते हुए सभी की समृद्धि, उन्नति और प्रगति के लिए नामांकन दाखिल करने जा रहा हूं। आप सभी का आशीर्वाद और समर्थन मेरी ताकत है। आइए, मिलकर एक नई कालकाजी का निर्माण करें।"