Article
Delhi Polls: महिलाओं को ₹1100 बांटने का आरोप, केजरीवाल ने चुनाव आयोग से की रेड की अपील
09 Jan 2025
आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की। पार्टी के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक पत्र सौंपा है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रवेश वर्मा के घर पर तुरंत छापेमारी की मांग की गई है। केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को खुलेआम ₹1100 बांटने और नौकरियों का झांसा देकर वोट मांगने का आरोप लगाया है।
उन्होंने दावा किया कि यह गतिविधियां चुनाव आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन हैं।
इसके साथ ही, उन्होंने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारी (DEO) को तत्काल प्रभाव से निलंबित और स्थानांतरित करने की अपील भी की है। केजरीवाल का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता बनी रहेगी।
बीते महीने आम आदमी पार्टी (AAP) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को नकद बांटने का आरोप लगाया था। इन आरोपों का जवाब देते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, "मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि चाहे कितना भी शोर-शराबा और हंगामा क्यों न हो, मैं जरूरतमंदों की सहायता करने के अपने मिशन पर अडिग रहूंगा। नई दिल्ली की हर जरूरतमंद महिला को मेरा वादा है कि उन्हें हर परिस्थिति में सहायता मिलेगी। उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए मैं 24*7 काम करता रहूंगा, चाहे वह पैशन से जुड़ी जरूरतें हों या नौकरी की।"
केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे प्रवेश वर्मा
बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। वह आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इस सीट से कांग्रेस ने भी बड़ा दांव खेलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है। ऐसे में यह मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है और नई दिल्ली सीट पर दिलचस्प टक्कर देखने को मिल सकती है।
एक चरण में होगा दिल्ली चुनाव
दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान एक ही चरण में 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता हैं। इनमें 83,49,645 पुरुष मतदाता, 71,73,952 महिला मतदाता, और 1,261 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं।