Article
एल्गार परिषद मामला: छह साल बाद सुधीर धवले और रोना विल्सन को जमानत
09 Jan 2025
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार (8 जनवरी) को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में गिरफ्तार शोधकर्ता रोना विल्सन और कार्यकर्ता सुधीर धवले को जमानत दे दी। अदालत ने कहा कि दोनों आरोपी 2018 से जेल में हैं, लेकिन मुकदमे की सुनवाई अब तक शुरू नहीं हो सकी है। जस्टिस एएस गडकरी और जस्टिस कमल खाता की बेंच ने कहा कि दोनों आरोपियों ने विचाराधीन कैदियों के रूप में छह साल से ज्यादा समय जेल में बिताया है। अभियोजन पक्ष ने 300 से अधिक गवाहों का हवाला दिया है, जिससे निकट भविष्य में मुकदमे के समाप्त होने की संभावना नहीं है। कोर्ट ने कहा, "वे 2018 से जेल में हैं और अभी तक मामले में आरोप तय नहीं हुए हैं। मुकदमा कब खत्म होगा, इसकी कोई संभावना नहीं है।"
- अब तक मामले में गिरफ्तार 16 लोगों में से आठ को जमानत मिल चुकी है। इनमें वरवर राव, सुधा भारद्वाज, आनंद तेलतुम्बडे, वर्नोन गोंजाल्विस, अरुण फरेरा, शोमा सेन, गौतम नवलखा और महेश राउत शामिल हैं।
- महेश राउत अभी भी जेल में हैं, क्योंकि एनआईए ने उनकी जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है।
- मामले के एक आरोपी स्टेन स्वामी का 2021 में जेल में निधन हो गया था।