Article
Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों का घातक हमला, 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटके गाड़ी के पुर्जे
06 Jan 2025
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए एक बड़े हमले में 9 जवान शहीद हो गए, जबकि कई अन्य घायल हो गए। कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के वाहन पर आईईडी ब्लास्ट किया। विस्फोट इतना जोरदार था कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और उसके पुर्जे 15 फीट ऊंचे पेड़ पर लटकते हुए पाए गए। धमाके से लगभग 5 फीट गहरा गड्ढा हो गया और जवानों के शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गए।
नक्सल ऑपरेशन से लौटते वक्त हुआ हमला
सूत्रों के अनुसार, जवान नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे, जब कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने घात लगाकर आईईडी विस्फोट किया। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और घायल जवानों को निकालकर इलाज के लिए भेजा जा रहा है। पिकअप वाहन में डीआरजी के कई जवान सवार थे। पुलिस के अनुसार, विस्फोटक की अनुमानित मात्रा लगभग 50 किलो थी, जिससे विस्फोट ने वाहन को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
पंखाजूर ऑपरेशन में मारे गए थे पांच नक्सली
यह हमला उस समय हुआ, जब सुरक्षाबल पंखाजूर में एक सफल नक्सल ऑपरेशन के बाद लौट रहे थे, जहां उन्होंने रविवार को पांच नक्सलियों को मार गिराया था। घटना के बाद, आठ जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ को विमान से बस्तर लाया जा रहा है और फिर रायपुर भेजने की योजना है। घटना के बाद, दंतेवाड़ा से अतिरिक्त बल को घटनास्थल पर भेजा गया है और पुलिस का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। पुलिस के उच्च अधिकारियों का कहना है कि शहीद और घायल जवानों की संख्या बढ़ सकती है।