Article

वृंदावन इस्कॉन मंदिर में करोड़ों रुपये का दान घोटाला, कर्मचारी फरार, पुलिस ने शुरू की तलाश

 04 Jan 2025

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित वृंदावन के कृष्ण-बलराम इस्कॉन मंदिर में एक बड़ा दान घोटाला सामने आया है। मंदिर में दान राशि का प्रबंधन करने वाले एक कर्मचारी ने दान के करोड़ों रुपये और रसीद बुकों को चुराकर फरार हो गया। इस घोटाले के खुलासे के बाद मंदिर प्रशासन और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। घटना के बाद, मंदिर प्रशासन ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 


 पुलिस के अनुसार, आरोपी कर्मचारी मुरलीधर दास, जो इस्कॉन मंदिर के मेंबरशिप डिपार्टमेंट में कार्यरत था, ने मंदिर के खाता से 32 रसीद बुकें चुराई और दानदाताओं से मिली करोड़ों रुपये की राशि भी अपने पास रख ली। इसके बाद वह मंदिर छोड़कर फरार हो गया। जब मंदिर प्रशासन ने मुरलीधर से संपर्क करने की कोशिश की और रसीद बुकों और दान की रकम जमा करने की बात की, तो उसने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। मंदिर के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) विश्वनाम दास ने इस मामले में एसएसपी को शिकायत पत्र भेजा। इसके बाद एसएसपी के आदेश पर गुरुवार देर रात मुरलीधर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। मंदिर के पीआरओ रविलोचन दास ने बताया कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कितनी राशि मुरलीधर ने हड़प ली और यह राशि कहां से आई थी। मंदिर प्रशासन का कहना है कि रसीद बुकों के मिलने के बाद ही यह पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। मंदिर प्रशासन इस घोटाले को लेकर गंभीर है और आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस पूरी कोशिश कर रही है। रमणरेती पुलिस चौकी प्रभारी शिवशरण सिंह को इस मामले की विवेचना सौंपी गई है, और पुलिस ने आरोपित की तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह घोटाला मंदिर प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है, और इस मामले के सामने आने के बाद, धार्मिक स्थानों पर दान राशि के प्रबंधन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।