Article

Delhi Polls: चुनाव से पहले PM मोदी फूंकेंगे चुनावी बिगुल, देंगे 4500 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

 02 Jan 2025

दिल्ली चुनाव की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले ही प्रधानमंत्री मोदी पूरी तैयारी में नजर आ रहे हैं। शुक्रवार को पीएम मोदी दिल्ली चुनाव के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत करेंगे। वे दिल्ली मेट्रो और एक्सप्रेसवे जैसे विकास कार्यों की सौगात देंगे और रोहिणी के जापानी पार्क में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी की दूसरी रैली पांच जनवरी को पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में प्रस्तावित है।


दिल्ली मेट्रो के फेज-4 का शिलान्यास करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत रिठाला-नरेला लाइन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वे दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी दिल्ली की जनता को जाम से निजात दिलाने और प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से चार अन्य परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। बीजेपी इस कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह से तैयार है और भारी भीड़ जुटाने के लिए प्रयासरत है।

सावरकर कॉलेज की आधारशिला रखने की संभावना

सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी कल पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली में दिल्ली विश्वविद्यालय के दो नए परिसरों समेत वीर सावरकर और सुषमा स्वराज के नाम से कॉलेज की आधारशिला भी रख सकते हैं। यह प्रस्ताव 2021 में डीयू की कार्यकारी परिषद द्वारा मंजूर किया गया था। सावरकर कॉलेज के निर्माण पर लगभग 140 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत आने की संभावना है।

बीजेपी की रैली और उम्मीदवारों की घोषणा

प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए भाजपा ने मंडल अध्यक्षों और सांसदों को जिम्मेदारी सौंपी है। मंडल अध्यक्षों को कम से कम दो-दो बसें भरकर रैली में लाने का कार्य सौंपा गया है, जबकि सांसदों को रैली का प्रभारी बनाया गया है। हालांकि, दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने अभी तक एक भी टिकट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन जनवरी के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी होने की संभावना जताई जा रही है।