आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पूर्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक और नेता को अपने पक्ष में शामिल कर लिया है। पटेल नगर से 2020 विधानसभा चुनाव में BJP के प्रत्याशी रहे प्रवेश रतन बुधवार को 'AAP' में शामिल हुए। जाटव समुदाय से आने वाले प्रवेश रतन को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। प्रवेश रतन ने बताया कि वह अरविंद केजरीवाल के कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। साथ ही, उन्होंने भाजपा पर उपेक्षा का आरोप भी लगाया।
पटेल नगर से पिछले चुनाव में झाड़ू चुनाव चिह्न पर राज कुमार आनंद ने विजय प्राप्त की थी। आनंद को दिल्ली सरकार में मंत्री पद दिया गया। परंतु लोकसभा चुनाव से पहले वह विद्रोही हो गए। दलित समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए उन्होंने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र देकर बसपा का दामन थाम लिया। बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद वह भाजपा में शामिल हो गए।
राज कुमार आनंद के इस्तीफे के बाद से 'आप' को यहां एक नए नेता की तलाश थी, जो प्रवेश रतन के रूप में पूरी हुई। सूत्रों की मानें तो प्रवेश रतन का टिकट पक्का हो चुका है और पार्टी उन्हें जल्द ही औपचारिक घोषणा कर सकती है। दूसरी ओर, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि भाजपा राज कुमार आनंद को मैदान में उतारने की तैयारी में है। इस तरह एक रोचक मुकाबले की स्थिति बन रही है, जहां दोनों नेता एक बार फिर आमने-सामने होंगे, लेकिन इस बार चुनावी समीकरण पूरी तरह बदल चुके हैं। दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी पार्टियां बदली हैं, जिससे यह मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है।
पिछले विधानसभा चुनाव में राज कुमार आनंद ने प्रवेश रतन को जबरदस्त अंतर से लगभग 31 हजार मतों से करारी शिकस्त दी थी। यह जीत आम आदमी पार्टी के लिए ऐतिहासिक रही, क्योंकि 2015 में भी पार्टी ने इस सीट पर अपना परचम लहराया था। इस बार मैदान में दोनों नेता एक बार फिर आमने-सामने हैं, लेकिन अलग-अलग दलों के प्रत्याशी के रूप में।