Article

Maharashtra: PM मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का जताया आभार, झारखंड के बारे में कही यह बात

 23 Nov 2024

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत प्राप्त कर लिया है। बीजेपी ने 141 सीटों पर बढ़त बना रखी है। महायुति में सबसे ज्यादा सीट बीजेपी को मिली हैं और राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। महाराष्ट्र की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की जनता का शुक्रिया किया और इस जीत को ऐतिहासिक बताया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा कि वह महाराष्ट्र के लोगों को आश्वासन देते हैं कि महायुति गठबंधन राज्य की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।


 

लोगों को दिया आश्वासन

महायुति की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “एक साथ हो कर हम और भी ज्यादा ऊंची उड़ान भरेंगे। महाराष्ट्र के भाइयों और बहनों, विशेषकर राज्य के युवा और महिलाओं का NDA की ऐतिहासिक जीत के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।”


वहीं, झारखंड के नतीजे को लेकर भी पीएम मोदी ने अपनी बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में JMM गठबंधन के प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने एक्स पर कहा, “मैं झारखंड के लोगों का हमारे प्रति उनके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। हम लोगों के मुद्दों को उठाने और राज्य के लिए काम करने में हमेशा आगे रहेंगे। मैं JMM को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”


उपचुनावों को लेकर कही यह बात


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपचुनावों के परिणाम को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "NDA के जनहितैषी प्रयास हर जगह गूंजते हैं। मैं विभिन्न उपचुनावों के लिए NDA उम्मीदवारों को आशीर्वाद देने के लिए विभिन्न राज्यों के लोगों का धन्यवाद करता हूँ। हम उनके सपनों और आकांक्षाओं को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। जमीनी स्तर पर किए गए प्रयास के लिए मुझे NDA कार्यकर्ताओं पर गर्व है। उन्होंने कड़ी मेहनत की और लोगों के पास जाकर सरकार के एजेंडे के बारे में बताया।"