महाराष्ट्र विधासभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने बढ़त बना रखी है। महाविकास आघाड़ी(MVA) बहुमत के आंकड़े से काफी पीछे । रुझानों के बीच शिवसेना(UBT) के नेता संजय राउत ने नतीजों को लेकर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। राउत ने मीडिया से कहा कि चुनाव परिणामों में कुछ गड़बड़ी है। यह निर्णय लोगों का नहीं हो सकता। वहीं राउत ने परिणामों को भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी से भी जोड़ा और कहा कि अमेरिका में रिश्वत लेने का मामला सामने आने के बाद अडानी ने महायुति की जीत से जुड़े काम किए।
चुनावी प्रक्रिया में दिखती है बेईमानी
संजय राउत ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में कई सीट जो MVA के खाते में आनी चाहिए थी। उनकी कथित रूप से चोरी करके जीत हुई है। राउत ने आगे कहा कि हर निर्वाचन क्षेत्र में मनी मशीनें स्थापित की गईं। यहां के लोग ईमानदार हैं, लेकिन चुनावी प्रक्रिया में बेईमानी दिखती है। लोगों के भावना के अनुसार यह आंकड़े सही नहीं है।
इसके बाद राउत ने अडानी का भी जिक्र किया। राउत ने दावा किया कि जो मुद्दे बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते थे। अडानी का मुद्दा दबाने के लिए चुनाव परिणामों पर ध्यान केंद्रित किया गया है। राउत ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अडानी ने महाराष्ट्र में बीजेपी को जीताने के लिए कई कार्य किए। मुंबई पूरी तरह से अडानी के हाथ में जा रही है ।
मतदान के बाद हुई गड़बड़ी
शिवसेना(UBT) नेता के अलावा वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता सिद्धार्थ मोकाले ने भी नतीजों को नकारते हुए कहा कि जिन लोगों ने वोट दिए, उन्हें खुद विश्वाश नहीं होगा कि इस तरह के भी नतीजे आ सकते हैं। इन नतीजों की उम्मीद केवल अडानी और बीजेपी को ही होगी। 30 से 35 सीटें ऐसी थी, जहां हम जीत सकते थे। मतदान के दिन तक हम जीत रहे थे। लेकिन मतदान के बाद पता नहीं की क्या हुआ की यह नतीजे आए।
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी गठबंधन महायुति का मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना(UBT) और एनसीपी(SP) गठबंधन महाविकास अघाड़ी से था। महायुति में भाजपा 149 सीटों पर, शिवसेना 81 सीटों और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर चुनाव लड़ा। जबकि MVA में कांग्रेस ने 101, शिवसेना (UBT) ने 95 और शरद पवार की एनसीपी 86 सीटों पर चुनाव लड़ा ।