Article

U.P bypoll: कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर प्रशासन का हुआ नंगा नाँच, फिर हो मतदान- सपा

 21 Nov 2024

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने गुरुवार को कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर फिर से मतदान किये जाने की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह उपचुनाव सपा और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुआ, जिसमें प्रशासन ने नंगा नाच किया। मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए गए। उपचुनाव को लेकर कटेहरी विधानसभा सीट के प्रभारी रहे शिवपाल यादव ने भी पुलिस-प्रशासन और बीजेपी पर हमला बोला है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगाया।


शिवपाल यादव ने कहा है कि बीजेपी गलत परंपरा कायम कर रही है। उन्होंने उपचुनाव के दौरान हुई घटनाओं को लेकर बीजेपी से पूछा कि चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे? बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है। पुलिस-प्रशासन से बीजेपी ने उपचुनाव में गलत काम करवाए है। बीजेपी ने बूथ पर कब्जे करवाए और लोगों के वोटर कार्ड तक छीन लिए गए। शिवपाल ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से वोटों की लूट के बाद कुछ सीटों पर सपा हार सकती है, लेकिन फिर भी सपा पांच से छह सीटों पर जीत हासिल करेगी।

क्या हुआ था उपचुनावों में

बुधवार को झारखंड, महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था। उत्तर प्रदेश में मतदान के दौरान कई जगह हिंसा और गहमागहमी देखने को मिली। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अधिकारियों के नाम गिनाते हुए अपनी पार्टी के मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाया था। अब सभी की निगाहें 23 नवंबर पर है, जब चुनाव के परिणाम घोषित होंगे। बुधवार को सपा ने कुछ वीडियो और तस्वीरें जारी कर सबूत के तौर पर पेश किये थे। जिन लोगों ने शिक़ायत की थी कि उन्हें कथित तौर पर वोट देने से रोका जा रहा था, उन लोगों को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आश्वासन दिया था कि अगर उन्हें कोई वोट देने से रोकता है तो वह कार्यकर्ताओं को इसके बारे में सूचित करें। बहराल, उपचुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में अभी भी सियासी घमासान जारी है।

चुनाव आयोग की कार्रवाई

वीडियो और तस्वीरों के आधार पर सपा की शिक़ायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी वोट से नहीं, खोट से उपचुनाव जीतना चाह रही है। बीजेपी के वोटर नहीं निकल रहे हैं, तो समाजवादी पार्टी के मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा था।