Article

DELHI: आयुष्मान योजना लागू न होने के लिए AAP सरकार पर याचिका दायर, HC पहुंचे BJP सांसद

 30 Oct 2024

दिल्ली में केंद्र सरकार की आयुष्मान योजना को लेकर आम आदमी पार्टी(AAP) और बीजेपी के बीच सियासत तेज हो गई है। बीजेपी इस योजना को दिल्ली में लागू कराने के लिए हाई कोर्ट पहुंची है। बुधवार को दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचेदवा ने कहा कि तुच्छ राजनीति के कारण आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों व बुजुर्गों को निःशुल्क उपचार की सुविधा से वंचित कर रही हैं। इन्हें हक दिलाने के लिए दिल्ली के भाजपा सांसदों ने दिल्ली हाई कोर्ट में रिट याचिका दायर की है।


स्वास्थ्य मॉडल भ्रष्टाचार पर आधारित

वीरेंद्र सचेदवा ने प्रेसवार्ता में कहा, “प्रधानमंत्री ने 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए आयुष्मान योजना की घोषणा की है। उन्होंने अपनी मन की वेदना सामने रखी है कि दिल्ली सरकार द्वारा इसे लागू नहीं करने के कारण यहां के बुजुर्गों को लाभ नहीं मिल सकेगा। केजरीवाल का स्वास्थ्य मॉडल भ्रष्टाचार पर आधारित है। उन्होंने दिल्ली सरकार के चल रहे पांच सौ मोहल्ला क्लीनिक की सूची सार्वजनिक करने की चुनौती दी है और कहा कि मोहल्ला क्लीनिकों में 65 हजार फर्जी टेस्ट और सरकारी अस्पतालों में नकली दवा देने की जांच चल रही है।

वीरेंद्र सचेदवा ने कहा कि दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं। दूषित जल के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। लोगों को निजी अस्पताल में उपचार कराने जाना पड़ रहा है। जहाँ उन्हें बेड नहीं मिल रहे हैं। 60 से अधिक निजी अस्पताल ने आयुष्मान योजना के लिए पंजीकरण कराया है। उनमें दिल्ली की जगह पड़ोसी राज्यों के लोग आकर अपना उपचार कराते हैं।

केजरीवाल बोल रहे झूठ

केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि आयुष्मान योजना पर केजरीवाल व दिल्ली सरकार के मंत्री झूठ बोल रहे हैं। दक्षिणी दिल्ली के सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहते हुए उन्होंने 2021 में सदन यह मामला उठाया था। केजरीवाल की उपस्थिति में उस समय के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में सरकार पलट गई। नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित समिति की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में दस्तावेज के नाम पर मरीजों को परेशान किया जाता है। समिति द्वारा मई में दी गई सिफारिश को दिल्ली सरकार लागू नहीं कर रही है। दिल्ली के आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के अनुसार पिछले 10 वर्षों में एक भी नया अस्पताल नहीं बना। जबकि इस दौरान कई अस्पतालों, प्रसव गृह व डिस्पेंसरी बंद कर दिए गए।

केजरीवाल ने योजना को लेकर क्या कहा

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि CAG को आयुष्मान भारत योजना में काफी गड़बड़ियां मिली हैं। दिल्ली सरकार की योजना के तहत दिल्ली के हर शख्स को मुफ्त इलाज मिलता है। पांच रुपए की गोली हो या करोड़ों का इलाज हो, यह पूरा मुफ्त रहता है। केजरीवाल ने कहा कि PM मोदी को आयुष्मान योजना की जगह दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना देशभर में लागू करनी चाहिए।