Article

Maharashtra Election: बीजेपी 148 और कांग्रेस 103 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, तो CM शिंदे की शिवसेना 80 पर

 30 Oct 2024

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को समाप्त हो गई। राज्य में 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को चुनाव होने वाले हैं। नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के साथ अब यह स्थिति भी साफ हो गई है कि, कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी(BJP) 148 सीटों के साथ सबसे ज्यादा पर चुनाव लड़ रही तो कांग्रेस ने 103 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य में राष्ट्रीय पार्टियों और राज्य पार्टियों को मिलाकर करीब 8,000 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।


महायुति बनाम महाविकास अघाड़ी

महाराष्ट्र में बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन महायुति मिलकर चुनाव लड़ रहा है। गठबंधन में बीजेपी के खाते में 148, सीएम शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के खाते में 80 और अजित पवार की एनसीपी के खाते में 53 सीटें आई हैं। वहीं, 5 सीटों पर महायुति ने अपने अन्य सहयोगी दलों के लिए छोड़ दी हैं। जबकि दो सीटों पर कोई सहमति नहीं बनी। इसके अलावा विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी(MVA) जिसमें कांग्रेस, शिवसेना(UBT) और एनसीपी(SP) शामिल है। MVA में कांग्रेस सबसे ज्यादा 103 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, तो शिवसेना(UBT) 89 और एनसीपी(SP) 87 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को उतारा है। बाकी 6 सीटें महाविकास अघाड़ी की सहयोगी पार्टियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा क्षेत्रों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है।

इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। सत्ता पर काबिज बीजेपी ने अपने आठ मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया। वहीं, कांग्रेस ने पांच मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया। अजित पवार और शरद पवार ने अपनी पार्टी के दो-दो मौजूदा विधायकों के टिकट काटे हैं। CM एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने दो विधायकों को छोड़कर लगभग सभी विधायकों को फिर से मैदान में उतारा है।

हाई प्रोफाइल सीटें

इन सबके बीच राज्य की उन सीटों पर लोगों की नजरें रहेंगी जहां से दिग्गज मैदान में हैं। हाई प्रोफाइल सीटों की अगर बात करें तो दर्जनभर से ज्यादा सीटों पर नामी-गिरामी चेहरों की किस्मत दांव पर हैं। इनमें कोपरी पचपाखड़ी सीट से सीएम एकनाथ शिंदे, नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से देवेंद्र फडणवीस, बारामती सीट से अजित पवार, वर्ली सीट से आदित्य ठाकरे, माहिम सीट से अमित ठाकरे, मुंबा देवी सीट से शाइना एनसी, ढिंढोशी सीट से संजय निरुपम, संगमनेर सीट से बाला साहब थोराट और मुंबई की मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से नवाब मलिक उम्मीदवार हैं। इन सब की किस्मत 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के दिन पता चल जाएगी।