Article

रेल व्यवस्था को लेकर राहुल गाँधी ने सरकार को घेरा, बोले- अगर ट्रेनें रुक जाएं, तो थम जाएगा भारत!

 30 Oct 2024

हर साल दिवाली और छठ पर रेल में भारी भीड़ देखने को मिलती है। सरकार का कहना है कि त्योहार के दिनों अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया जा रहा है। सरकार के दावे के बावजूद हर साल रेलवे स्टेशन पर और ट्रेन में भीड़ वाली तस्वीरें सामने आती हैं। इसके कारण विपक्ष ने सरकार को आड़े हाथ ले रखा है और जमकर आलोचना हो रही है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रेलवे की खराब व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार की तीखी आलोचना की है। नेता विपक्ष ने कहा कि दीपावली के समय रेल यात्रा में बहुत सारे लोगों को दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की खराब व्यवस्था यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करने में असमर्थ है।


अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो थम जाएगा भारत

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें नजर आ रहा है कि एक रेल में लोगों की भारी भीड़ है। वीडियो शेयर करते हुए राहुल गांधी ने लिखा कि, इस दिवाली पर करोड़ों भारतीय अपने परिवार से मिलने रेल से यात्रा करेंगे। दैनिक यात्री हो या पर्यटक, शहरी हो या ग्रामीण, श्रमिक हो या उद्योगपति रेलवे हर भारतीय की जिंदगी का एक बड़ा हिस्सा या आधार है। अगर हमारी ट्रेनें रुक जाएं, तो भारत थम जाएगा।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि भारत को ऐसी बेहतरीन रेल सुविधा चाहिए जो सभी लोगों के लिए हो। नेता विपक्ष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज बालासोर से बांद्रा तक, हमारी रेलवे व्यवस्था टूट रही है और यात्रियों की जरूरतों को पूरा करने में असमर्थ है। इस समय, जब लोगों की बात सुनी जानी चाहिए तब कोई सुनने वाला नहीं है। इसके अलावा राहुल गांधी ने जनता से कहा कि एक बेहतर भारत बनाने के लिए आप सभी से आग्रह करता हूं कि आप अपनी आवाज उठाएं। अगर आपको रेल व्यवस्था में कोई कमी दिखती है, या आपके पास सुधार के लिए कोई सुझाव है, तो कृपया अपने अनुभव हमारे साथ शेयर करें। जिससे सब मिलकर एक सपनों का भारत बनेगा।


बांद्रा स्टेशन पर हुई थी भगदड़

बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन पर बीते रविवार को भगदड़ मचने से दस लोग घायल हो गए थे। हादसा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाने वाली ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ के बीच हुआ। घटना के बारे में अधिकारियों ने बताया था कि यह घटना उस समय हुई जब मुंबई-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस, एक अनारक्षित ट्रेन, सुबह करीब 2.55 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंच रही थी। ट्रेन को सुबह 5.10 बजे ही रवाना होना था, लेकिन सीट पाने के लिए यात्री धीमी गति से चल रही ट्रेन में चढ़ने के लिए धक्का-मुक्की करने लगे और उनमें से कई गिर गए।