Article

बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन के लिए बीजेपी नेता बबीता फोगाट ने उकसाया - साक्षी मलिक

 22 Oct 2024

ओलंपिक पदक विजेता पूर्व पहलवान साक्षी मलिक ने भाजपा नेता और पूर्व पहलवान बबीता फोगाट को लेकर एक बड़ा खुलसा किया है। साक्षी मलिक ने कहा है कि देश के पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जो प्रदर्शन किया था उसके लिए भाजपा नेता बबीता फोगाट ने उन्हें उकसाया था क्योंकि वह बृजभूषण की जगह कुश्ती महासंघ की अध्यक्ष बनना चाहती थीं। गौरतलब है, 2023 की शुरुआत में विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया सहित कई पहलवानों ने बृजभूषण के खिलाफ शोषण का आरोप लगाए थे और जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया था।



बबीता ने बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने 
को कहा

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान साक्षी मलिक ने खुलासा किया कि बबीता फोगाट ने पहलवानों को इकट्ठा किया था और महासंघ में हो रहीं परेशानियों, शोषण को लेकर प्रदर्शन करने को कहा था। उन्होंने कहा कि बबीता फोगाट ने हमसे संपर्क किया था कि हम बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करें। लेकिन इसके पीछे उनका अपना मकसद था। वह कुश्ती महासंघ की प्रेजिडेंट बनना चाहती थीं। साक्षी ने कहा कि चर्चाएं थी की हमारे प्रदर्शन के पीछे कांग्रेस का हाथ था, लेकिन ये सच नहीं है। बल्कि बीजेपी के दो नेता बबीता फोगाट और तीरथ राणा ने हमें प्रदर्शन के लिए इजाजत दिलाने में मदद की थी।

साक्षी मलिक ने बताया कि उन्हें लगा कि बबीता भी उनके साथ प्रदर्शन में बैठेगी, लेकिन वह हमें आगे करके खुद पीछे हट गई। साक्षी मलिक ने कहा कि हम तुरंत आकार विरोध प्रदर्शन करने नहीं बैठ गए थे। पहले विनेश फोगाट ने गृहमंत्री अमित शाह को पूरी बात बताई थी। जिस पर हमें आश्वासन दिया गया था कि इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस बात का जिक्र हम 21 दिसंबर 2023 को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर चुके हैं।


बृजभूषण को लेकर किया खुलासा

हाल ही में साक्षी मलिक ने अपनी आत्मकथा ‘विटनेस’ की लॉन्चिंग की। जिसमें उन्होंने बृजभूषण को लेकर एक खुलासा किया। साक्षी ने आत्मकथा में साल 2012 में काजिकस्तान में हुए जूनियर चैंपियनशिप का जिक्र किया। जब बृजभूषण ने होटल के कमरे में उनका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साक्षी को उनके माता-पिता से फोन पर बात करने के बहाने बृजभूषण के होटल के कमरे में भेजा गया था। 

साक्षी ने किताब में लिखा, “बृजभूषण ने फोन पर मेरे माता-पिता से बात करवाई। मैंने उनसे बात की। मुझे याद है उस समय तक मुझे कुछ अजीब सा नहीं लगा। लेकिन कॉल खत्म होने के बाद मेरे से छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जब मैं उसके(बृजभूषण) बेड पर बैठी हुई थी। इसके बाद मैंने उसे धक्का दिया और रोने लगी। इसके बाद वह पीछे हट गया। शायद उसे यह एहसास हो गया कि जो वह चाहता है मैं उसके लिए राजी नहीं थी। इसके बाद वह कहने लगा कि उसने मेरे पिता की तरह अपना हाथ रखा है। लेकिन मुझे यह पता चल चुका था कि मेरे पिता जैसा नहीं था जिसके बाद मैं रोते हुए कमरे से भाग गई।”