Article

सत्तापक्ष को जेलों का बजट बढ़ाना चाहिये, क्योंकि जेल जाने का अगला नंबर उनका है - संजय सिंह

 26 Jul 2024

आम आदमी पार्टी से सांसद और नेता संजय सिंह ने गुरुवार को केंद्रीय बजट में जेलों के बजट को घटाने को लेकर केंद्र सरकार पर चुटकी ली। संजय सिंह ने राज्यसभा में बजट पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार को जेलों की दयनीय स्थिति पर ध्यान देना चाहिए, और जेलों को लेकर बजट बढ़ाना चाहिए, क्योंकि जेल जाने के लिए अगला नंबर सत्ता पक्ष की ओर से होने वाला है, इसलिए सरकार को जेलों की हालत ठीक-ठाक रखना चाहिये। उन्होंने कहा कि बजट बढ़ाना इसलिए भी जरुरी है क्योंकि लगातार गिरफ़्तारियाँ हो रही हैं, और जेलों के लिए सिर्फ़ 300 करोड़ रूपये का बजट रखा गया है। संजय सिंह के भाषण पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सांसद की तरफ़ से काफ़ी ‘मार्मिक अपील’ की गयी है, सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए। संजय सिंह ने इसके अलावा रक्षा, कृषि, स्वास्थ्य और ऊर्जा के बजट में कटौती करने का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार की आलोचना की।


संजय सिंह की तरफ़ से ऐसा बयान इसलिए भी आया है, क्योंकि जब से पीएम मोदी की सरकार केंद्र में बनी है, तब से विपक्ष को खासतौर पर निशाना बनाया जा रहा है। केंद्रीय जाँच एजेंसियों का इस्तेमाल करते हुए विपक्ष के नेताओं को जेलों में बंद किया जा रहा है। विपक्ष का आरोप है कि अगर विपक्ष ज़मानत के लिए याचिका ड़ालता है, तो केंद्रीय जाँच एजेंसियाँ केंद्र सरकार के इशारे पर ज़मानत का विरोध मज़बूती के साथ करती हैं। ग़ौरतलब है कि संजय सिंह भी कथित शराब नीति घोटाले मामले में ज़मानत पर बाहर हैं, जबकि इसी मामले में ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया,सत्येंद्र जैन और बीआरएस नेता के. कविता जेल में बंद हैं।

संजय सिंह का कहना है कि केंद्र सरकार ने कई मामलों के तहत विपक्ष को जेलों में डाला हुआ है। सरकार ऐसा न्याय के लिए नहीं कर रही है, क्योंकि केंद्र की मोदी सरकार न्याय चाहती ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष कहता है कि जो बजट पेश किया गया है, वह एक क्रांतिकारी बजट है। बजट को विकसित भारत का बजट कहा जा रहा है, जबकि सच्चाई तो यह है कि रक्षा बजट तक में कटौती की गयी है। पहले जो रक्षा बजट 9.60 फ़ीसदी पर था, वह अब घटकर 9.43 फ़ीसदी हो गया है।


बजट पर संजय सिंह

संजय सिंह ने कहा कि केंद्र का मौजूदा बजट एक ख़ोखला बजट है, जिसका मक़सद हर एक वर्ग को चोट पहुंचाना है, और चंद पूंजीपतियों को फ़ायदा पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि जितना कर्ज़ देश के 14 प्रधानमंत्रियों ने लिया है, उससे दोगुना कर्ज़ अकेले पीएम मोदी की सरकार ने ले लिया है। आज हालात यह है कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने देश को कर्ज़ में डुबाने का काम किया है। सरकार के बजट से बेरोज़गार लोगों को बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सरकार ने निराशा के अलावा कुछ नहीं दिया। संजय सिंह ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार लोगों को 15 लाख़ रूपये तो दे नहीं पायी लेकिन अब पीएम मोदी देश के लोगों के लिए एक नयी योजना लेकर जरूर आएंगे, जिसमें लोगों से भीख़ मंगवाई जायेगी।