
ईरान और इज़राइल के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए नई यात्रा एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारत ने तेहरान में रह रहे सभी भारतीयों और भारतीय मूल के लोगों (PIOs) से तुरंत राजधानी छोड़ने और भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को कहा है। साथ ही जिनके पास संसाधन हैं, उनसे आग्रह किया गया है कि वे तेहरान से बाहर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।
तनावपूर्ण हालातों को देखते हुए भारत सरकार ने ईरान में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकालने का अभियान भी शुरू कर दिया है। फिलहाल तीन प्रमुख विश्वविद्यालयों के छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, जबकि अन्य संस्थानों के छात्र भी क्रमशः निकाले जा रहे हैं। ईरान में लगभग 10,000 भारतीय छात्र मौजूद हैं, जिनमें से करीब 1,500 छात्र कश्मीर से हैं। अधिकतर छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान आए हैं।











