
NPT से बाहर जाने की तैयारी में ईरान, इजरायल के साथ तनाव के बीच बढ़ा परमाणु खतरा
पश्चिम एशिया में इजरायल और ईरान के बीच बीते चार दिनों से लगातार तनाव बना हुआ है। दोनों देशों के बीच हवाई हमलों का सिलसिला जारी है और इस टकराव ने क्षेत्रीय युद्ध की आशंका को गहरा दिया है। इसी बीच ईरानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने सोमवार को घोषणा की कि संसद परमाणु अप्रसार संधि (NPT) से बाहर निकलने के लिए एक विधेयक तैयार कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी दोहराया कि ईरान सामूहिक विनाश के हथियारों का विरोधी है और परमाणु हथियार विकसित करने का उसका कोई इरादा नहीं है।
इससे पहले ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन और देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने भी इसी आशय की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए है और यह देश न्यूक्लियर एनर्जी व रिसर्च के अपने अधिकारों का पालन करता रहेगा।
इजरायल द्वारा ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों को निशाना बनाने के बाद स्थिति और गंभीर हो गई है। तेल अवीव ने कुछ इलाकों को खाली करने की चेतावनी भी दी है और बड़े पैमाने पर हमलों की योजना की पुष्टि की है।
ईरान ने जवाबी कार्रवाई में इजरायल के मध्य क्षेत्रों और टेल अवीव पर बमबारी की है। अब तक के संघर्ष में ईरान में करीब 400 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इजरायल में 16 लोगों की जान गई है। ईरान के ऑयल डिपो, न्यूक्लियर साइट्स और कई रिहायशी इलाके गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं।
ईरान का परमाणु कार्यक्रम वर्ष 1957 में अमेरिकी सहयोग से शुरू हुआ था, जिसका उद्देश्य ऊर्जा जरूरतों की पूर्ति था। लेकिन समय के साथ इसके उद्देश्यों पर संदेह गहराता गया। 2018 में अमेरिका के परमाणु समझौते से हटने के बाद ईरान ने यूरेनियम संवर्धन की गति तेज कर दी।
ईरान का दावा है कि उसका कार्यक्रम शांतिपूर्ण है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने बार-बार चेतावनी दी है कि देश के पास अब इतने संवर्धित यूरेनियम का भंडार है जिससे कई परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं।
ईरान ने NPT पर हस्ताक्षर कर यह वादा किया था कि वह परमाणु हथियार नहीं बनाएगा। लेकिन अगर यह विधायी कदम आगे बढ़ता है और ईरान संधि से बाहर आता है, तो यह उसके लिए परमाणु हथियार निर्माण का रास्ता खोल देगा। इससे क्षेत्रीय ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर अस्थिरता और खतरे की आशंका और बढ़ जाएगी।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download