
भोपाल में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने हालिया भारत-पाक सीजफायर को लेकर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक फोन कॉल पर मोदी सरकार ने घुटने टेक दिए। राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “उधर से डोनाल्ड ट्रंप का फोन आया और उन्होंने कहा, "नरेंद्र, सरेंडर! और इधर से तुरंत जवाब आया – जी हुजूर।” उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ये संगठन दबाव पड़ते ही घबरा जाते हैं और झुक जाते हैं।
ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत surrender हो गए - इतिहास गवाह है, यही BJP-RSS का character है, ये हमेशा झुकते हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 3, 2025
भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था। कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां Superpowers से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं। pic.twitter.com/RhdQWdRBtV