
भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और पाकिस्तान के आतंकवाद के असली चेहरे को दुनिया के सामने लाने के लिए एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को कई देशों में भेजा है। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी शामिल हैं। इसी दौरान पनामा में एक बहुपक्षीय कार्यक्रम में शशि थरूर ने कहा था कि बीजेपी सरकार के दौरान पहली बार क्रॉस-बॉर्डर सर्जिकल स्ट्राइक की गई, जिससे वे विवादों में घिर गए। इस बयान पर कांग्रेस हाईकमान भी काफी नाराज हुआ था। अब इस मामले पर उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया है।
थरूर ने आगे बताया कि पनामा में लंबे और व्यस्त कार्यक्रम के बाद, वे आधी रात को निकलकर छह घंटे बाद कोलंबिया के बोगोटा जा रहे थे, इसलिए इस विवाद पर अधिक समय नहीं दे पा रहे। उन्होंने कट्टरपंथियों को संदेश दिया कि उनके बयान का संदर्भ पिछले युद्धों से नहीं, बल्कि हाल की घटनाओं से है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह आलोचक और ट्रोल उनके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास बेहतर काम हैं।











