बॉर्डर पर बढ़े तनाव के बीच उमर अब्दुल्ला का ऐलान, कहा– 'मैं जम्मू पहुंच रहा हूं'

गुरुवार रात भारत ने पाकिस्तान की ओर से जम्मू, पठानकोट और उधमपुर सहित कई क्षेत्रों में किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिशों को नाकाम कर दिया। इन प्रयासों को भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने तत्परता से निष्फल कर दिया। इसके बाद शुक्रवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि वह स्थिति का जायजा लेने जम्मू रवाना हो रहे हैं।


उमर अब्दुल्ला ने लिखा, “कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में विफल पाकिस्तानी ड्रोन हमले के बाद अब मैं जम्मू जा रहा हूं, ताकि स्थिति का जायजा ले सकूं।”  इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की। सूत्रों के अनुसार, अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा सहित कई अन्य स्थानों पर भी धमाकों और सायरनों की आवाज़ें सुनी गईं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना ने सीमावर्ती क्षेत्रों में वृहद वायु सतर्कता अभियान चलाया।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, “जम्मू-कश्मीर की अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों को मिसाइल और ड्रोन से निशाना बनाने की कोशिश की गई थी। लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन सभी खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया के तहत तत्काल विफल कर दिया।” प्रवक्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि “इन हमलों में किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है।”


सैन्य सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान से छोड़े गए ड्रोन और मिसाइलों ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया जैसे इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। लेकिन भारत की सशक्त और सतर्क वायु रक्षा प्रणाली ने समय रहते सभी प्रयासों को नष्ट कर दिया। रक्षा मंत्रालय ने दो टूक कहा कि “भारत अपनी संप्रभुता की रक्षा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article