
"बॉर्डर पार से हिंसा हुई तो BSF क्या कर रही थी?" — ममता ने केंद्र से पूछा सवाल
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य के इमामों को संबोधित करते हुए वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें बंगाल की छवि को धूमिल करने की सुनियोजित कोशिश कर रही हैं और इस साजिश में फेक न्यूज व झूठे वीडियो का इस्तेमाल हो रहा है। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश और बिहार के पुराने वीडियो को बंगाल की घटनाओं के रूप में दिखाया जा रहा है। फर्जी खबरें और एडिट किए गए वीडियो के माध्यम से बंगाल को देश के सामने बदनाम करने की कोशिश हो रही है। भाजपा बंगाल को अस्थिर करना चाहती है।"
ममता ने इमामों से अपील करते हुए कहा कि वे किसी भी भड़काऊ साजिश में न फंसे और शांति बनाए रखें। उन्होंने भाजपा पर धार्मिक ध्रुवीकरण फैलाने का आरोप लगाया और कहा,
"हम रवींद्रनाथ टैगोर के विचारों वाले बंगाल में रहते हैं, जहां सभी धर्मों का सम्मान है। हम किसी भी तरह के बंटवारे को स्वीकार नहीं करेंगे।" ममता बनर्जी ने सीमावर्ती जिलों में हिंसा के लिए केंद्र और सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराते हुए सवाल उठाया,
"सीमा की सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है। अगर घुसपैठ हुई, तो इसकी जवाबदेही किसकी है?"
उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद में हालिया हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी, जिसे बाहरी तत्वों की मदद से अंजाम दिया गया।
वक्फ संशोधन कानून 2025 को लेकर केंद्र पर तीखा हमला करते हुए ममता बनर्जी ने पूछा,
"केंद्र सरकार ने वक्फ एक्ट को पारित कराने में इतनी हड़बड़ी क्यों दिखाई? क्या वे बांग्लादेश की संवेदनशील स्थिति से वाकिफ नहीं हैं?"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं ने मोहम्मद यूनुस जैसे विदेशी व्यक्तियों के साथ गुप्त बैठकें कीं।मुख्यमंत्री ने INDIA गठबंधन के अन्य दलों से अपील की कि वे वक्फ कानून के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू का नाम लेते हुए कहा,
"वक्फ मुद्दे पर ये नेता क्यों चुप हैं? क्या इन्हें सिर्फ सत्ता की परवाह है?"
ममता बनर्जी ने दावा किया कि अगर बंगाल में भाजपा की सरकार आती है, तो अल्पसंख्यकों का जीवन कठिन हो जाएगा।
"अगर ये लोग सत्ता में आए तो आपका खाना-पीना, रोज़गार सब छीन लेंगे। हम जब तक हैं, हिंदू और मुसलमान के बीच बंटवारा नहीं होने देंगे।" मुख्यमंत्री ने अपने भाषण का अंत करते हुए कहा कि भाजपा बंगाल में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है, जैसा कि देश के अन्य हिस्सों में देखने को मिल रहा है।
"दिल्ली में क्या हो रहा है, देख लीजिए। यह सब एक बड़ी रणनीति का हिस्सा है। लेकिन बंगाल की जनता सच जानती है और हम सब मिलकर इस साजिश को नाकाम करेंगे।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download