
Bihar: नीतीश के 'महिला संवाद यात्रा' ख़र्च को लेकर तेजस्वी का तंज, कहा- ‘ऊ लोग कुछ काम करता है जी’
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 15 दिसंबर से एक नई 'महिला संवाद यात्रा' पर निकलने वाले हैं। इस यात्रा पर होने वाले 225 करोड़ के खर्च को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के नेता इस प्रस्तावित यात्रा को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर फिजूलखर्ची का आरोप लगाते हुए हमला किया। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को उन्हीं के शब्दों में घेरने की कोशिश की है और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना विरोध जताया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजस्वी यादव ने लिखा है कि नीतीश कुमार पूर्णतः अपनी विश्वसनीयता, पहचान, साख और सिद्धांत खो चुके हैं। वे गरीब एवं पिछड़े बिहार की जनता की गाढ़ी कमाई के हजारों करोड़ रुपए लगातार विज्ञापनों में बहा रहे हैं। तेजस्वी ने याद दिलाया कि कुछ दिन पहले तक नीतीश कुमार सरकारी कार्यक्रमों में मीडिया से कहते थे, "ऊ लोग कुछ काम करता है जी, खाली अखबार में फोटो चमकाता है" — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के संदर्भ में। अब तेजस्वी ने सवाल उठाया है कि इनके बारे में क्या कहा जाए?
तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए लिखा है कि अगर स्वयं की सोच-शक्ति बची है, तो आत्ममंथन कीजिए — क्या गरीब राज्य का अरबों रुपया इस तरह बर्बाद करना उचित है? बुधवार को जारी एक वीडियो में उन्होंने इस प्रस्तावित यात्रा को 'विनाश यात्रा' करार दिया। उन्होंने कहा कि बिहार भीषण बेरोजगारी, पलायन, महंगाई, प्रशासनिक अराजकता और जहरीली शराब से होने वाली मौतों से जूझ रहा है। लेकिन नीतीश कुमार अपने चुनावी प्रचार के लिए बिहार की मेहनत की कमाई के दो अरब पच्चीस करोड़ रुपए बर्बाद करने जा रहे हैं — वह भी मात्र 15 दिनों में।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download